केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि उन्होंने पिछले 35 दिनों में मध्य प्रदेश से 44 नई फ्लाइट्स शुरू की है. न्यूज एजेंसी ANI ने सिंधिया के हवाले से कहा, 'आज जबलपुर से मुंबई, पुणे, सूरत, हैदराबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स शुरू हो रही है. 20 अगस्त से जबलपुर से दिल्ली और इंदौर के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी.' उन्होंने कहा कि इसमें से आठ फ्लाइट UDAN scheme के अंतर्गत हैं जिसके तहत छोटे एयरपोर्ट को मेट्रो और अन्य शहरों के साथ जोड़ने पर फोकस किया गया है.ज्योतिरादित्य से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि सरकार ने UDAN स्कीम के तहत 100 unserved and underserved एयरपोर्ट के संचालन का टारगेट सेट किया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, 'जन आशीर्वाद यात्रा करके कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे रही बीजेपी'
अफगानिस्तान संकट को लेकर सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार, इस पड़ोसी मुल्क से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन' की तरह सभी प्रयास करेगी. गौरतलब है कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन चलाया गया था।‘जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत मध्यप्रदेश के शाजापुर पहुंचे सिंधिया ने मंगलवार देर रात पत्रकारों से चर्चा में कहा, ‘‘भारत सरकार एअर इंडिया या भारतीय वायु सेना के विमानों से, जैसे भी संभव होगा अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से वापस लाएगी. जैसा हमने वंदे भारत मिशन में किया था.'
MP में नौकरी मांग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत शुक्रवार को अफगानिस्तान से अपने नागरिकों की निकासी शुरू की थी. निकासी की यह प्रक्रिया तीन दिनों तक जारी रही लेकिन सोमवार की सुबह भारत से एक उड़ान काबुल के लिए जाने वाली थी तब वहां हवाई अड्डे पर गोलीबारी के बाद नोटेम (नोटिस टू एयरमेन, इसके जरिये काबुल के ऊपर का पूरा एयरस्पेस बंद कर दिया गया था) का नोटिस प्राप्त हुआ, इसलिए सोमवार को निकासी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई.(ANI और PTI से भी इनपुट )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं