Chhattisgarh Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की कम से कम पांच चुनावी रैलियां होंगी. उनकी प्रदेश के हर संभाग में एक रैली होगी. बीजेपी (BJP) की कोशिश है कि पीएम की रैलियों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को चेहरा नहीं बनाया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी की रणनीति है कि पीएम मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां आयोजित हों. बाद में ज़रूरत पड़ने पर पांच से अधिक रैलियां भी हो सकती हैं.
बीजेपी नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे अधिक मांग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है. योगी भी छत्तीसगढ़ में जमकर प्रचार करेंगे.
बीजेपी मध्यप्रदेश की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रही है. सूत्रों के अनुसार जिन सांसदों को चुनाव लड़ना है उन्हें इस बारे में बता दिया गया है. हालांकि अभी उम्मीदवारों की दूसरी सूची आना बाकी है.
यह भी पढ़ें -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं