
दिल्ली के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार लड़की को कार से घसीटे जाने के सनसनीखेज मामले के बीच मध्य प्रदेश में शख्स को चाकू मारने की घटना चर्चा में है. इंदौर में छह नाबालिग लड़कों ने 31 दिसंबर 2022 की शाम मुख्य सड़क पर भीड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय कॉलेज छात्र को चाकू मार दिया. इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने सभी नाबालिगों को पकड़ लिया है. इनमें से दो 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं. सभी आरोपी द्वारकापुरी और राजेंद्रनगर के रहने वाले हैं.
घटना इंदौर शहर के भंवरकुआं इलाके में हुई. आरोपियों ने उस रात हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही बाइक पर बैठकर भंवरकुआं पहुंचे थे. सभी ने यहां पोहे खाए और पैदल घूमने लगे. तभी वहां एक लड़का (आयुष गुप्ता, जिसका मर्डर हुआ) आया. उसने हॉर्न बजाते हुए सभी को सामने से हटने के लिए कहा. इससे नाराज होकर एक नाबालिग ने आयुष को अपशब्द कहे. तब आयुष ने भी उसे डपट दिया और आगे बढ़ गया. आयुष के पीछे उस नाबालिग ने भी दौड़ लगा दी और उसके पीछे उसके बाकी के दोस्त भी भागे.
आगे जाकर नाबालिग ने आयुष की बाइक पकड़ ली. इस पर आयुष ने उसे घूंसा मार दिया. तभी आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर आयुष के गले में मार दिया. आयुष को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.
वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि जहां हत्या हुई है बदमाश वहीं पर अपनी बाइक छोड़कर पैदल भागे हैं. इसके बाद बाइक नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई.
इस हत्याकांड में पुलिस ने निलेश खेंडे निवासी आस्था पैलेस, चिराग गोपने निवासी सूर्यदेव नगर और विवेक चौहान के अलावा सुदामानगर, बैंक कॉलोनी व रेवेन्यू कॉलोनी में रहने वाले तीन नाबालिगों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग आयुष के पीछे दौड़ा था और उसने ही आयुष की कॉलर भी पकड़ी थी, इसी दौरान चिराग ने चाकू मार दिया.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली : बीयर की बोतल देने से इंकार करने पर 22 साल के लड़के को चाकू से गोदा, तीन गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गए आगरा के छात्र को 11 बार चाकू से गोदा, परिवार ने किया नस्लीय हिंसा का दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं