
Madhya Prdesh Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1439 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,08,924 तक पहुंच गई. राज्य में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,287 हो गई है.
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल, जबलपुर एवं खरगोन में दो-दो और सागर, शहडोल, मंदसौर, रायसेन, झाबुआ, सिवनी एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.''
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 767 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 522, उज्जैन में 100, सागर में 141, जबलपुर में 225 एवं ग्वालियर में 182 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 595 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 306, ग्वालियर में 73 और जबलपुर में 32 नए मामले आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,08,924 संक्रमितों में से अब तक 1,91,618 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 14,019 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,838 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं