बताया जाता है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश होने के कारण सुल्तानगढ़ पोल पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने एवं प्राकृतिक झरने में नहाने गए थे. इसी दौरान शाम चार बजे के आसपास अचानक झरने में पानी का प्रवाह तेज हो गया. इस बीच वहां करीब 20 लोग नहा रहे थे. उनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए तेजी दिखाकर किनारे पर चले आए लेकिन 12 लोग पानी में बह गए. वहां करीब 30 लोग पानी में फंस गए.
पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों में से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पांच लोगों को हेलीकॉप्टर की सहायता से बाहर निकाला गया जबकि दो को स्थानीय लोगों ने निकाला.
शिवपुरी के जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि ‘‘झरने में पानी के तेज बहाव में आठ लोग बह गए.’’ उन्होंने कहा कि झरने के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर करीब 45 लोग अब भी फंसे हुए हैं. अंधेरा होने के कारण हेलीकॉप्टर अब उड़ान नहीं भर पा रहा है.
दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि झरने में करीब 10 से 12 लोग बहे हैं. अवकाश होने के कारण आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आए थे. इनमें से कई लोग झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया. शायद ऊपरी पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया.
यह भी पढ़ें : बाढ़ में फंसी दुल्हन, जान बचाने के लिए दूल्हे को छोड़ बैठ गई कार के ऊपर, देखें VIDEO
पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और बचाव के प्रयास शुरू किए गए. ग्राम पंचायत मोहना के सरपंच ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अपने स्तर पर कुछ गोताखोरों को बुलाया.
सुल्तानगढ़ पोल पर मुख्य रूप से दो चट्टानें हैं, जिनमें से एक बड़ी चट्टान पर कई लोग फंसे हुए हैं. एक अन्य छोटी चट्टान पर एक अकेला व्यक्ति फंसा है. शाम सवा पांच बजे तक यह स्थिति थी कि घटनास्थल पर लगातार बारिश हो रही थी, जिससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. चट्टानों को पानी छूकर बहने लगा है. जलप्रपात करीब सौ फीट गहरा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सुल्तानगढ़ झरने में बाढ़ आ गई. कुछ लोग लापता हो गए और 30 से 40 लोग बाढ़ में फंस गए.
Gwalior: 11 youth drowned in Sultan Garh Waterfalls after water level increased due to release of water from a dam. Some youth reported missing. 30-40 people still stranded at the spot. Police present at the site. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ko1vn4Kz8Q
— ANI (@ANI) August 15, 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुल्तानगढ़ में बचाव कार्य जारी है. मैं बचाव दल के संपर्क में हूं. सात लोगों को बचा लिया गया है.
शिवपुरी में वाॅटर फॉल में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। मैं लगातार बचाव दल के संपर्क में हूं। हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव दल प्रयासरत है। 7 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2018
मौके पर बचाव अभियान जारी है. हैलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
Rescue operations underway near Sultan Garh Waterfalls in Gwalior's Shivpuri where 11 youth drowned after water level increased due to release of water from a dam. 30-40 people are reportedly stranded on the spot. 7 people have been rescued till now. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xZQ83BknNC
— ANI (@ANI) August 15, 2018
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुल्तानगढ़ में मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया.
Union Minister Narendra Singh Tomar reaches Sultan Garh Waterfalls in Gwalior's Shivpuri where 11 youth drowned after water level increased due to release of water from a dam. 30-40 people are reportedly stranded on the spot. 7 people have been rescued till now. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SEWYY9gnvd
— ANI (@ANI) August 15, 2018
VIDEO : कुत्ते ने बाढ़ में बचाई परिवार की जान
उधर छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में एक युवक और दो युवतियों की सेल्फ़ी लेने की चाहत आफत बन गई. खंडी नदी में सेल्फ़ी लेने गए एक युवक और दो युवतियां नदी के बीच मे फंस गए. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे चट्टानों पर फंस गए. यह स्थल भानुप्रतापपुर के नारायणपुर गांव के पास है. खंडी नदी में बाढ़ आ गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं