मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री ने आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लोगों को 'हथियार, बम, परमाणु बम, ग्रेनेड और ट्रिगर बलास्ट बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है.' मंत्री गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने यह बयान भाजपा (BJP) के राज्य में कानून एवं व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद दिया है. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा, 'आरएसएस हथियार, बम, परमाणु बम और ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है.' सिंह की मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में गिनती होती है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान वे गृहमंत्री थे. वे भिंड जिले की लहार सीट से सात बार से विधायक हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर यह कहते हुए टिप्पणी की कि यह कांग्रेस के "मानसिक दिवालियापन" को दर्शाता है. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'सीएम कमल नाथ जी के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की 'आरएसएस हथियार और ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है' टिप्पणी बेहद हास्यास्पद और अज्ञानता का प्रतीक है. एक राष्ट्रवादी संगठन जो कि पिछले 94 साल से देश के चरित्र निर्माण के लिए काम कर रहा के बारे में ऐसी टिप्पणी कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है.'
बता दें, रविवार को बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बलवाड़ी कस्बे में रविवार को सुबह की सैर पर गए भाजपा के बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की कथित रूप से हत्या कर दी गई. पिछले चार दिनों में प्रदेश में यह भाजपा के दूसरे स्थानीय नेता की हत्या है. इससे पहले भाजपा के मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की कथित रूप से मनीष बैरागी ने बृहस्पतिवार को मंदसौर के एक व्यस्त चौराहे पर नजदीक से पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी. बैरागी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया ने बताया था, ‘हमें मनोज ठाकरे का शव रविवार सुबह बरामद मिला. उनके चेहरे एवं गले के पास चोट के निशान थे. वह सुबह होने से पहले अंधेरे में ‘मार्निंग वाक' पर गये थे. जिस सड़क के पास उनका शव मिला है, उस पर बहुत ही कम यातायात रहता है. पुलिस को सुबह करीब 6.40 बजे घटना की जानकारी मिली और कुछ मिनट में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई'
मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता की हत्या, शिवराज ने 'बड़ी साजिश' बता CM कमलनाथ को दी यह चेतावनी
उन्होंने कहा कि उनकी मौत के कारण एवं आरोपी को बेनकाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है. इसी बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है. कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है. (मध्य प्रदेश के) गृह मंत्री (बाला बच्चन) के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को मार दिया गया.'
VIDEO- बीजेपी नेता की हत्या पर बोले शिवराज सिंह चौहान, मन में गुस्सा और दुख है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं