Fire Broke Out in Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) के जंगलों में भीषण आग लग गई है. चिंता की बात ये है कि यह आग पार्क के कई जोन्स तक पहुंच गई है. पतौर, धमोखर, मगधी और खिलौती में यह विकराल रूप ले चुकी है. प्रशासन आग बुझाने की कवायद में जुटा है लेकिन संसोधनों की कमी आड़े आ रही है. खबर लिखे जाने तक आग लगे हुए 12 घंटों से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन यह अब तक नहीं बुझ पाई है. वहीं आग लगने का कारण भी अब तक सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली : गांधी नगर की गारमेंट दुकान में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर
आग की तेज लपटों में जंगल के पेड़ पौधे जलकर खाक हो चुके हैं. वन्य प्राणियों की जान पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, लिहाजा प्रबंधन और वन अमला इस आग को बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क बड़े पैमाने पर जैव विविधता के लिए खासा प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़ें: बिहार में अलग-अलग हादसों में आग की चपेट में आकर 9 बच्चों की मौत
भारत में सबसे ज्यादा बाघ इसी पार्क में पाए जाते हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में तेंदुआ और हिरण की कई प्रजातिया पाई जाती है. हर साल लाखों सैलानी यहां इन दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों को देखने आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं