प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली में आग लगने की खबर आ रही है. सुबह 8.15 बजे आग लगने की घटना की जानकारी मिली थी. आग गांधी नगर के रघुपुरा पार्ट-2 स्थित एक गारमेंट दुकान में लगी है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के आईसीयू में बुधवार सुबह आग लग गई जिसके बाद 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को फौरन अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं