त्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए बच्चों के बीच का विवाद सांप्रदायिक रंग ले चुका है. मामले पर अब सियासत भी हो रही है. बच्चों की लड़ाई में बीते शनिवार को पहले दो समुदायों के बीच हिंसा हुई. इस दौरान भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या हो गई. तीन पुलिस वाले भी हिंसा में घायल हुए. अगले दिन दो और शव मिलने से हिंसा पर सियासत भी तेज़ हो गई.
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद किया. जगदलपुर में कुछ समुदाय विशेष के लोगों का आर्थिक बहिष्कार करने का संकल्प तक दिलाते हुए कहा गया कि कुछ समुदायों से किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं की जाए. इस संकल्प का वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी के एक पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और राज परिवार के एक सदस्य नज़र आ रहे हैं.
किसने दिलाई शपथ?
बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के बस्तर प्रमुख मुकेश चांडक ने यह शपथ दिलाया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने कहा कि सभी हिंदुओं द्वारा यह शपथ लिया गया है कि विशेष समुदाय के लोग शामिल हैं, उनका आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा.
राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश हो रही-सीएम
इस मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'दो बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक की मौत हो गई. इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन उसके आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश हो रही है. लव जिहाद की बात की जा रही है. इस प्रकार की दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसे रोकना सबकी जिम्मेदारी है. यह सिर्फ शासन-प्रशासन से नहीं हो सकता. समाज की भी जिम्मेदारी है.'
बीजेपी ने दिया यह बयान
इस वायरल वीडियो पर जगदलपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी का बयान भी सामने आया है. इसमें कहा गया, 'बेमेतरा में दंगे भड़के थे. उसके बाद चूंकि विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. इसलिए बीजेपी ने भी बंद का समर्थन किया था. लेकिन वो इस बात से अनजान ने कि किसी तरह का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी चल रहा है. ऐसा अचानक ही हुआ है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.'
बीजेपी अटल जी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी
बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. इसलिए ऐसी बातों को वो समर्थन नहीं करती है. पार्टी सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है.' हालांकि, रूप सिंह मंडावी खुद ही वीडियो और फोटो में शपथ लेते हुए देखे जा सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कही सख्त कार्रवाई की मांग
अभी तक सरकार को इस मामले में कई तरह की शिकायतें मिली हैं. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस कमिटी का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने जताया विरोध
इस बीच छत्तीसगढ़ की रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह से विशेष समुदाय के लोगों को लेकर आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाने का विरोध किया है. फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस से एक्शन की मांग की है.
ये भी पढ़ें:-
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विहिप और BJP का चक्का जाम, पुलिस अलर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं