- मुंबई के नालासोपारा पूर्व में मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की गुस्से में सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी
- मृतक अंबिका प्रजापति अपनी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और अक्सर छोटे भाई-बहनों को परेशान करती थी
- आरोपी मां कुमकुम प्रजापति ने बेटी की मारपीट से तंग आकर साढ़े चार बजे वारदात को अंजाम दिया
मुंबई के नालासोपारा पूर्व से हत्या की दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां संतोष भवन इलाके में एक मां ने अपनी ही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने छोटे भाई-बहनों को पीटा था. बस इसी बात से लड़की मां नाराज हो गई.
मृतक लड़की की पहचान अंबिका प्रजापति के रूप में हुई है, जो अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. बताया जा रहा है कि अंबिका अक्सर अपने छोटे भाई-बहनों को मारती-पीटती थी, जिससे तंग आकर आरोपी मां कुमकुम प्रजापति ने गुस्से में उसके सिर पर सिलबट्टा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे का है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है.

पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला
डीसीपी पूर्णिमा चौगुले ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि एक मां ने अपनी ही बेटी का पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला है. हमारी एक टीम मौके पर पहुंची, तो बेटी की बॉडी और मां यहां मौजूद थे. हमने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.'
ये भी पढ़ें :- मुंबई लोकल में प्रोफेसर की हत्या करने वाला गिरफ्तार, ट्रेन से उतरने पर हुआ था विवाद, कैसे दबोचा गया आरोपी
छोटे भाई बहनों को करती थी परेशान
आखिर हत्या की वजह क्या है... पूर्णिमा चौगुले ने बताया, 'ये परिवार बेहद गरीब है. महिला के पांच बच्चे हैं, जिस हत्या हुई वह बड़ी बेटी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि बेटी अपने छोटे भाई बहनों को हमेशा परेशान करती रहती थी, उन्हें मारती रहती थी. मां इससे बेहद नाराज रहती थी. आज भी ऐसा ही हुआ और मां ने सिलबट्टा उठाकर बेटी के सिर में मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.'
ये भी पढ़ें :- ओशिवारा फायरिंग केस: ड्रोन और फॉरेंसिक से कैसे सुलझी गुत्थी? KRK तक कैसे पहुंची जांच? समझिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं