विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

महाराष्‍ट्र : हत्‍या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

रविवार रात हुए इस ऑपरेशन में खुद पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश भी  मौजूद थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है.

महाराष्‍ट्र : हत्‍या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

Maharashtra: पुणे पिंपरी चिंचवड़ में हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर गोलीबारी की गई, जवाब में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई. अच्छी बात रही कि गोली से  कोई जख्मी नहीं हुआ लेकिन आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ने के दौरान हुए संघर्ष में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश को हल्‍की चोट आई. रविवार रात हुए इस ऑपरेशन में खुद पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश भी  मौजूद थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है.

गौरतलब है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही सांगवी में पिंपले गुरव काटेपुरम चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की कर दी थी. सूचना मिलने पर इन्‍हीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: