विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

'अफजलखानी युद्ध चल रहा, कंस और रावण भी.. '' : नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले में संजय राउत का तल्‍ख ट्वीट

एक ट्वीट में राउत ने महाराष्‍ट्र में काफी सम्‍मान से देखे जाने वाले छत्रपति शिवाजी के प्रतिद्वंद्वी अफजल खान का संदर्भ दिया. इस ट्वीट में उन्‍होंने पौराणिक कथाओं में कट्टर खलनानक कंस और रावण का भी नाम लिया

'अफजलखानी युद्ध चल रहा, कंस और रावण भी.. '' : नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले में संजय राउत का तल्‍ख ट्वीट
संजय राउत ने कहा, केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां “माफिया” की तरह, BJP के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है.एक ट्वीट में राउत ने महाराष्‍ट्र में काफी सम्‍मान से देखे जाने वाले छत्रपति शिवाजी के प्रतिद्वंद्वी अफजल खान का संदर्भ दिया. इस ट्वीट में उन्‍होंने पौराणिक कथाओं में कट्टर खलनानक कंस और रावण का भी नाम लिया और लिखा, 'महाविकास आघाडी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो. किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो. नवाब से इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें. कंस और रावण भी मारे गए. यही हिंदुत्व है. जंग अभी शुरू हुई है.जय महाराष्ट्र.'

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में डुगडुगी बजाकर मुख्तार अंसारी की पत्नी की संपत्ति कुर्क करने का ऐलान

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए मलिक को उनके घर से ले गए. बाद में मलिक की गिरफ्तारी हो गई. शिवसेना नेता ने कहा, “यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जो उनके झूठ को उजागर करते हैं. लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी.”

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “यह (पुराने मामले निकाल कर व्यक्तियों को निशाना बनाना) 2024 तक जारी रहेगा और उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा.”राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सवाल किया, “सम्मन क्यों नहीं जारी किये गए?”गौरतलब है कि सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. राणे बाद में भाजपा में शामिल हो गए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. राउत ने कहा, “मैंने महा विकास आघाडी सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है. मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा.”

महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पालघर ट्रिपल मर्डर: लूट के इरादे से किरायेदार ने की मकान मालिक के परिवार की हत्या, हाथ लगे चांदी के सिर्फ 6 सिक्के
'अफजलखानी युद्ध चल रहा, कंस और रावण भी.. '' : नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले में संजय राउत का तल्‍ख ट्वीट
बकरीद से पहले मुंबई की सोसाइटी में फिर हंगामा, पिछले साल भी मचा था बवाल
Next Article
बकरीद से पहले मुंबई की सोसाइटी में फिर हंगामा, पिछले साल भी मचा था बवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com