विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

महाराष्‍ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों पर FIR, शरद पवार पर टिप्पणी करने का आरोप

भाजपा विधायक ने कहा कि उनका यह भी दृढ़ मत है कि देश में हिंदू-मुस्लिम दंगे नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा, "लेकिन हम हिंदुत्ववादी होने के नाते हिंदुओं को अन्याय का सामना नहीं करने देंगे."

महाराष्‍ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों पर FIR, शरद पवार पर टिप्पणी करने का आरोप
एनसीपी पदाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रविवार को महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के भाजपा विधायक नीतेश राणा (BJP MLA Narayan Rane) और उनके भाई नीलेश राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एक अधिकारी के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ कथित टिप्‍पणी को लेकर यह एफआईआर दर्ज की गई है. एनसीपी पदाधिकारी श्रीनिवास उर्फ व्‍यंकटराव सूरज चव्‍हाण की शिकायत के आधार पर आजाद मैदान पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 499 (मानहानि), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. 

चव्हाण ने पुलिस को कुछ वीडियो क्लिप सौंपे हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्रों राणे भाइयों को कथित रूप से टिप्पणी करते देखा गया है. 

फोन टैपिंग मामले में पूर्व CM फडणवीस को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के निर्देश

चव्हाण ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि नीतेश राणे ने पिछले बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूछा था कि पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक का इस्तीफा क्यों नहीं लिया, जबकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, भाजपा विधायक ने आरोप लगाया था कि पवार भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भी सहायक हो सकता है. 

अनिल देशमुख मामले में सीबीआई ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से पूछताछ की

चव्‍हाण ने अपनी शिकायत में उल्‍लेख किया है कि उसी दिन पूर्व सांसद नीतेश राणे ने कथित तौर पर ट्विटर पर इसी तरह की टिप्‍पणी की थी. 

इस बीच, नीतेश राणे ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, 'अगर कोई अपराध दर्ज किया गया है तो हम पुलिस को बताएंगे कि हमें क्या करना है. हमने जो कहा उसमें गलत क्या है? हमने हिंदुत्व का साथ दिया. हमने दंगा भड़काने की कोशिश नहीं की है, अगर हिंदुत्व का साथ देना गलती है, तो हम 100 बार गलती करेंगे.'' उन्होंने कहा कि पवार ने आरोप लगाया था कि मलिक को दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुस्लिम समुदाय से आते हैं. क्या महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख को हिंदू होने के कारण इस्तीफा देने के लिए कहा गया था? हमने सिर्फ पवार साहब द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देने की कोशिश की. यहां दंगे भड़काने का सवाल कहां है? ” 

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने पेश किया 24 हजार करोड़ घाटे का बजट!

भाजपा विधायक ने कहा कि उनका यह भी दृढ़ मत है कि देश में हिंदू-मुस्लिम दंगे नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा, "लेकिन हम हिंदुत्ववादी होने के नाते हिंदुओं को अन्याय का सामना नहीं करने देंगे."

मुंबई: नारायण राणे के घर पहुंची BMC की टीम, दो दिन पहले चिपकाया था नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com