विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

राकांपा में फूट के बाद पार्टी छोड़ना चाहता था, लेकिन शरद पवार से मिलने पर मन बदल गया : अमोल कोल्हे

पेशे से अभिनेता अमोल कोल्हे रविवार को यहां राजभवन में अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की और आठ अन्य राकांपा विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान मौजूद थे.

राकांपा में फूट के बाद पार्टी छोड़ना चाहता था, लेकिन शरद पवार से मिलने पर मन बदल गया : अमोल कोल्हे
अमोल कोल्हे (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लोकसभा सदस्य अमोल कोल्हे ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम से व्याकुल थे और पार्टी छोड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी प्रमुख शरद पवार से मिलकर अपने मन की बात कहने के बाद उनका विचार बदल गया. पेशे से अभिनेता कोल्हे रविवार को यहां राजभवन में अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की और आठ अन्य राकांपा विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान मौजूद थे.

उन्होंने बाद में बयान जारी करके कहा था कि उनकी निष्ठा शरद पवार के साथ है. कोल्हे ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि राकांपा में बगावत के बाद वह बहुत असहज महसूस कर रहे थे और उन्होंने सांसद पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के लिए शरद पवार से मुलाकात की.

कोल्हे ने बताया, “लेकिन पवार साहब ने मुझसे कहा कि (राकांपा के) ताजा घटनाक्रम को लेकर बेचैनी सिर्फ मेरे मन में ही नहीं है, बल्कि राज्य के युवाओं और मतदाताओं के मन में भी है.” कोल्हे के मुताबिक शरद पवार ने उनसे कहा, “लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें राज्य का दौरा करने की जरूरत है. शिरूर के मतदाताओं ने आपको पांच साल के लिए जनादेश दिया है, जिसमें से अब आठ से दस महीने बचे हैं. विधानसभा क्षेत्र के विकास के सपने को पूरा करना आपका कर्तव्य है.”

ये भी पढ़ें : अमरनाथ यात्राः पहले चार दिनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

ये भी पढ़ें : टमाटर की खुदरा कीमतें 155 रुपये प्रति किलो तक पहुंची, महानगरों में कोलकाता में सबसे अधिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com