विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

69 हिरासत में, 200 की पहचान... नागपुर हिंसा के आरोपियों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाईं 18 स्‍पेशल टीमें

नागपुर हिंसा के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए 69 लोगों में ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) के नेता फहीम खान भी शामिल हैं.

69 हिरासत में, 200 की पहचान... नागपुर हिंसा के आरोपियों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाईं 18 स्‍पेशल टीमें
नागपुर हिंसा के आरोपियों की खैर नहीं, पुलिस ने पकड़ने के लिए बनाईं 18 स्‍पेशल टीमें
नागपुर:

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई हिंसा के आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 स्‍पेशल टीमें बनाई गई हैं. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 200 आरोपियों की पहचान कर ली है और सीसीटीवी फुटेज से अन्य संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

5 FIR दर्ज, 200 लोग नामजद

सोमवार को गणेशपेठ और कोतवाली पुलिस थानों में पांच प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गईं, जिनमें 200 लोग नामजद हैं. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल ने बुधवार को बताया कि गठित विशेष टीम में गणेशपेठ, कोतवाली और तहसील पुलिस थानों के साथ-साथ अपराध शाखा के कर्मी शामिल हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों की पहचान करने के लिए टीम साइबर ब्रांच के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

एमडीपी नेता फहीम खान भी हिरासत में... 

नागपुर हिंसा के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए 69 लोगों में ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी' (एमडीपी) के नेता फहीम खान भी शामिल हैं. अधिकारियों ने पहले कहा था कि खान ने सोमवार को नागपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन का कथित तौर पर नेतृत्व किया था. पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि खान पहले भी बिजली चोरी और 2023-2024 में विरोध-प्रदर्शन समेत कई मामलों में आरोपी रहे हैं.

क्‍या फहीम खान मुख्य साजिशकर्ता?

मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि खान के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों का एक समूह सोमवार को गणेशपेठ पुलिस थाने के बाहर अवैध रूप से इकट्ठा हुआ और एक दिन पहले हुए विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा. इसके बाद, खान और आठ अन्य लोग भालदारपुरा इलाके में पहुंचे जहां शिवाजी महाराज चौक के पास अल्पसंख्यक समुदाय के 500 से 600 लोग इकट्ठा हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह पूछे जाने पर कि क्या खान हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है? सिंघल ने बुधवार को कहा कि हमलावरों की पहचान करने और एफआईआर में नामजद लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com