विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना 60 फीट लंबा लोहे का पुल; पुलिस ने 5 आरोपियों पर कसा शिकंजा

Bridge Chori Korba Chhattisgarh: सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पुलिस ने नहर के भीतर छिपाया गया लगभग 7 टन लोहा बरामद किया है. इसके अलावा चोरी की गई सामग्री ले जाने वाली गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शेष चोरी हुआ लोहा कहां और किसे बेचा गया.

छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना 60 फीट लंबा लोहे का पुल; पुलिस ने 5 आरोपियों पर कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना 60 फीट लंबा लोहे का पुल; पुलिस ने 5 आरोपियों पर कसा शिकंजा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) शहर में नहर पर बना लगभग 40 वर्ष पुराना लोहे का पुल चोरी (Bridge Chori) हो गया. करीब 10 टन वजनी यह पुल गैस कटर से काटकर चुराया गया और पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोगों ने सुबह पुल को गायब पाया. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी में कुल 15 लोग शामिल थे, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं.

पुलिस का क्या कहना है?

कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के अनुसार 18 जनवरी की सुबह ढोढीपारा क्षेत्र के निवासी रोज की तरह नहर पार करने पहुंचे, लेकिन वहां पुल गायब देख चकित रह गए. लोगों ने तुरंत वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास को सूचना दी. पार्षद की शिकायत पर सीएसईबी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गैस कटर से पुल को टुकड़ों में काटा और फिर उसे कबाड़ के रूप में बेचने के लिए ले गए. पुलिस ने इस मामले में 15 संदिग्धों की पहचान की, जिनमें से लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ ‘पिक्चर' (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुल चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार चोरी के पीछे मुख्य साजिशकर्ता मुकेश साहू और असलम खान सहित 10 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं.

आरोपियों ने कबूली चोरी

गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में फरार चल रहे 10 अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस चोरी में शामिल अधिकांश आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हैं और लंबे समय से इस तरह के काम करते आ रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने हॉस्टल के पास नहर पुल से लोहे की रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई लोहे की रेलिंग बरामद की है.

सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पुलिस ने नहर के भीतर छिपाया गया लगभग 7 टन लोहा बरामद किया है. इसके अलावा चोरी की गई सामग्री ले जाने वाली गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शेष चोरी हुआ लोहा कहां और किसे बेचा गया.

वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास के अनुसार यह पुल करीब 70 फुट लंबा और 5 फुट चौड़ा था, जो चार दशक पहले बनाया गया था और दैनिक आवागमन का मुख्य साधन था. पुल चोरी होने के बाद से स्थानीय लोग मजबूरी में आसपास के कंक्रीट पुल से आवाजाही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार में अजीबो-गरीब चोरी, दिनदहाड़े 60 फीट लंबा पुल उखाड़ ले गए चोर

यह भी पढ़ें : Film City Chhattisgarh: चित्रोत्पला फ़िल्म सिटी का भूमिपूजन; CM विष्णु देव साय ने कहा- छॉलीवुड को मिलेगी पहचान

यह भी पढ़ें : National Voters Day 2026: हर वोट मायने रखता है; राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जानिए वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं

यह भी पढ़ें : Republic Day 2026: तीन दिनों तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे गवर्नर हाउस के गेट, राजभवन से लोकभवन का सफर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com