
Travel: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, इस मौसम में लोग घूमना फिरना खूब पसंद करते हैं. चाहे हिल स्टेशन हो या फिर समंदर का किनारा, सर्दियों के दिनों में लोग छुट्टियां मनाने कहीं न कहीं निकल ही जाते हैं. छुट्टियों में ठहरने के लिए आपको होटल का कमरा (Hotel Room) तो बुक करना ही पड़ता है, लेकिन कई बार होटल का ये कमरा आपके पूरे ट्रिप का मजा किरकिरा कर देता है. वहीं, कई बार ये ट्रिप (Trip) आपके लिए बुरा सपना बन सकती है अगर होटल का कमरा बुरा, अस्तव्यस्त और खराब हालत में मिले तो. ऐसे में आप होटल का कमरा बुक करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
Teeth Whitening: पीले दांत चमकने लगेंगे मोती जैसे, बस लगाकर देख लीजिए घर की कुछ चीजें
होटल के कमरे में जरूर चेक करें ये चीजें | Things To Check In Hotel Room
स्पाई कैमरे की करें जांचहोटल के कमरे में घुसते ही आप सबसे पहले पूरे कमरे और बाथरूम को अच्छे से चेक करें कि कहीं कोई खुफिया कैमरा (Spy Camera) तो नहीं छिपा कर रखा गया है. इसके लिए आप स्विच बोर्ड से लेकर टीवी, घड़ी, रिमोट, पंखा, टेबल, बाथरूम के सभी हिस्सों को अच्छे से चेक करें. ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले कमरे की सभी लाइट्स को ऑफ कर दें. इसके बाद मोबाइल की लाइट जला कर जांच करें कि कहीं से कोई ब्लू लाइट तो नहीं आ रही, ब्लू लाइट दिखने का मतलब है कि वहां खुफिया कैमरा फिट है.
सैनिटाइजेशन का रखें ध्यान
कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में होटल के कमरे में आप इस बात का ध्यान रखें कि सभी चीजें जैसे टीवी के रिमोट, दरवाजों-खिड़कियों के हैंडल आदि सैनिटाइज्ड हों. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि चादर या कंबल आदि पर लगे कवर साफ सुथरे हों और उन्हें नियमित चेंज किया जाता हो.
आप किसी होटल के कमरे में ठहरे हों और वहां बाथरूम गंदा हो तो आपकी छुट्टियों का मजा किरकिरा हो जाता है. बाथरूम (Bathroom) में शावर या फ्रश ठीक न हो तो भी परेशानी होती है. ऐसे में होटल का कमरा बुक करते वक्त एक बार बाथरूम में झांक कर इन चीजों को चेक कर लें.
एक्सरसाइज के बिना भी हो सकती है पेट की चर्बी कम, अपनाने होंगे ये 15 तरीके फिर फिट दिखेंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं