
Will IPL 2025 be cancelled? पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद आईपीएल के 18वें सीजन पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं. टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला बीते कल (आठ मई 2025) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था. जिसे अचानक से सुरक्षा कारणों की वजह से रोकना पड़ा. जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या जारी सीजन के सभी मुकाबले पूरी तरह से संपन्न हो पाएंगे? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. जिसमें टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन से लेकर लीग को रोकने तक की अनुमति शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 पर आज बड़ा फैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है, 'हम मौजूदा स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इस मसले पर बोर्ड सरकार से सलाह भी ले रही है. कल आईपीएल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'स्थिति दिन-ब-दिन बदल रही है. हमसे जो कुछ भी कहा जाएगा. हम वह करेंगे और अपने हितधारकों को मामले से अवगत कराएंगे. मौजूदा समय में हमारा प्रयास अपने सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों की सुरक्षा पर लगा हुआ है.'
58 मुकाबले हो चुके हैं समाप्त
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को हुआ था. उसके बाद से खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट के 58 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. लीग चरण के अभी भी 12 मुकाबले शेष हैं. उसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का समापन 25 मई को फाइनल मुकाबले के साथ होने वाला है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: भारत के भविष्य की तूफानी छक्कों को देख दुनिया हुई हैरान, कुलदीप यादव को धो डाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं