विज्ञापन

पंजाब के फिरोजपुर में रिहायशी इलाके पर पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमला किया है. इस हमले में पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक ही परिवार के तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

पंजाब के फिरोजपुर में रिहायशी इलाके पर पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन अटैक में पंजाब के फिरोजपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बारे में SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, "हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है."

दूसरी ओर पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, "ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है. बाकी 2 लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. वे एक ही परिवार के हैं..."

मालूम हो कि शुक्रवार शाम पाकिस्तान की शुरू हुए ड्रोन अटैक के बाद सीमाई राज्यों के कई जिलों में ब्लैक आउट कर दिया गया था. पंजाब के फिरोजपुर जिले में भी पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती हैं.

इसी बीच देर शाम फिरोजपुर के गांव खाई सेमा में ड्रोन एक घर पर गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कुछ गाड़ियां जल गईं और कई लोग झुलस गए. बाद में एसएसपी ने जानकारी दी कि इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए है. जिनका इलाज किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com