Operation Sindoor 2.0, Live India Pakistan Attack Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है. बावजूद इसके पाकिस्तान (India Pakistan Attack) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना के बाद अब भारतीय नौसेना भी एक्शन में आ चुकी है. नौसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. साथ ही पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान, डोन और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ढेर कर बड़ी चोट दी है. इसक साथ ही देश के सरहदी इलाकों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है. भारतीय सेना मुस्तैद है और पाकिस्तान की ओर से होने वाली हर हिमाकत का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सेना और उसके पाले आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था. आज इस ऑपरेशन का तीसरा दिन है. हर गुजरते दिन के साथ भारतीय सेना अपने पराक्रम को न सिर्फ दोहरा रही है, बल्कि दुश्मन के लिए काल बनी हुई है.
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान के कई शहरों में उसकी एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में एक को नष्ट कर दिया गया. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की जा रही है.
दिल्ली में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.
असम में 10 मई से बिहू नाइट्स को रद्द करने की अपील की गई है
असम में 10 मई से बिहू नाइट्स को रद्द करने की अपील की गई है. असम के सीएम ने स्थानीय नागरिकों से ऐसा करने की बात कही है.
पाकिस्तान के हमले की कोशिश को लेकर लोगों ने बताई अपनी आपबीती, आप सुनें
पाकिस्तान के हमले की कोशिश के बीच जम्मू-कश्मीर और अन्य इलाकों से अब लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीते रात जो कुछ हुआ था उसके बारे में आप स्थानीय लोगों की आपबीती सुन सकते हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says "Last night at around 8 PM, we saw 3-4 drones. There was retaliatory firing, which continued the entire night. What Pakistan did is not right. We are not scared. Schools are closed here..." pic.twitter.com/IERIPhgjIr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
#WATCH | Rajasthan | A local says, "When blackout happened at 9 in the night, we heard the explosions. Earlier, we thought it was firecrackers, but later we realised it was a real bomb, targeted at us. We never thought of experiencing this...We are happy that all the Pakistani… pic.twitter.com/W0IooQGLwA
— ANI (@ANI) May 9, 2025
#WATCH | A local says, "The firing by Pakistan has damaged the whole front area of my house. Houses of my relatives have also been damaged. There was very heavy shelling at night. We stand with the Army." pic.twitter.com/7E2WgpC4Df
— ANI (@ANI) May 9, 2025
LOC पर सेना ने पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह कर दिया है
पाकिस्तान के दुस्साहस के बीच हमारी सेना ने LOC पर कई पाकिस्तानी बंकरों को तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि LOC पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है. सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है.
सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन को किया नष्ट - सूत्र
गुरुवार रात को पाकिस्तान के ड्रोन हमले को भारत ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन को मिट्टी में मिला दिया है.
हाई अलर्ट पर उत्तराखंड के सभी अस्पताल, बेड्स को रिजर्व रखने को कहा गया
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. केंद्र सरकारने उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. साथ ही इन अस्पतालों में बेड्स भी रिजर्व रखने को कहा गया है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवा और ऑक्सीजन रखने के भी आदेश दिए गए हैं. कर्मचारी और डॉक्टर्स की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है.
अमृतसर में फिर बजे सायरन, बीएसएफ कैंप के पास देखे गए ड्रोन
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर सायरन की आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि यहां बीएसएफ कैंप के पास ड्रोन देखे जाने की बात सामने आ रही है.
बॉर्डर पर मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए हैं पीएम मोदी, ले रहे हैं पल-पल का अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी हर पल की अपडेट ले रहे हैं. वो लगातार NSA अजीत डोभाल के भी संपर्क में हैं.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने कई घुसपैठियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई घुसपैठियों को ढेर कर दिया है. भारत-पाकिस्तान के जारी तनाव के बीच ये एक बड़ी कामयाबी की तरह है.
At around 2300 hours on 8 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K. @BSF_India @PMOIndia @HMOIndia @PIBHomeAffairs @PIB_India @BSF_SDG_WC @mygovindia
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) May 8, 2025
सेना ने पाकिस्तानी चौकी को उड़ाने का जारी किया वीडियो
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि हमारी सेना ने किस तरह से पाकिस्तानी चौकी को कुछ सेकेंड्स में ही धराशायी कर दिया है.
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/9YcW2hSwi5
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच नौसेना ने मुंबई में मछुआरों के साथ की बैठक
पाकिस्तान से जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए नौसेना ने मुंबई में मछुआरों के साथ एक बैठक की है. इस बैठक में समुद्र में जाने वाले मछुआरों को संवेदनशील इलाकों में ना जाने की बात कही गई है.
तीनों सेना प्रमुख से बात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पाकिस्तान के दुस्साहस के बाद भारतीय सेना ने उसे उसी के भाषा में जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई और मौजूदा हालात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुख से बात करेंगे.
India Pakistan News LIVE: LoC पर हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है और नागरिक कारों को निशाना बना रही है. इस दौरान गोलियां और नुकीले हथियार भी देखने को मिले.
#WATCH | उरी, जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलियां/नुकीले हथियार भी देखने को मिले। pic.twitter.com/KLTsu5RQ8b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
India Pakistan Attack News LIVE: पाक के 50 से अधिक ड्रोन तबाह
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया.
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन… pic.twitter.com/DJsMsdvDI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
India Pakistan Attack News LIVE: उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज बंद
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो उधमपुर से है।) pic.twitter.com/vF5JCfHt5f
अमृतसर के अटारी के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया
पंजाब पुलिस के अनुसार अमृतसर के अटारी के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की बात सामने आ रही है. पुलिस फिलहाल इस ड्रोन की तलाश में जुटी है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 24 हवाई अड्डे बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सूचित किया है कि भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार शाम तक देश भर के 24 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है. बढ़ते खतरे के जवाब में, कई भारतीय एयरलाइंस ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से सिक्योरिटी चेक को देखते हुए अतिरिक्त समय देने और बढ़ी हुई सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया गया है.
सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित: जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय व्यक्ति
जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "...कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. इसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही. हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है. हमारी सेना ने सभी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया. हमें अपने देश पर गर्व है. सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित हैं."
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says "...There was a complete blackout last night. After which, drones started flying and firing continued the entire night. Our forces are giving Pakistan a befitting reply. We have trust in our Prime Minister and our Army. All drones were… pic.twitter.com/Sy43mjRLPO
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जम्मू जा रहे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं."
J&K CM Omar Abdullah tweets, "Driving to Jammu now to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division." pic.twitter.com/hUeKqQNzzz
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तेज धमाकों की आवाजें
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पुंछ में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई.
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/q8r2FTqkMT
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के मद्देनजर एलओसी के पास के गांवों और शहरों में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. लोगों से कहा गया है कि वह नियंत्रण रेखा से दूर रहे. साथ ही कहा गया है कि बंकरों में रहें और पूरी तरह से एहतियात बरतें. कुछ इलाकों को खाली करा लिया गया है, जिससे जान-माल का नुकसान न हो.