विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

मच्छरों से अब और नहीं होना पड़ेगा परेशान, इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में हो जाएगा Mosquitoes का सफाया 

Mosquito Home Remedies: मौसम ठंडा होने के साथ ही मच्छरों का बढ़ना भी शुरू हो गया है. यहां ऐसे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है जो महंगी मच्छर मारने वाली दवा जैसा ही असर दिखाते हैं. 

मच्छरों से अब और नहीं होना पड़ेगा परेशान, इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में हो जाएगा Mosquitoes का सफाया 
Mosquito Repellent: इस तरह पाएं मच्छरों से आसानी से छुटकारा. 

Mosquito Bite: सुबह और शाम के समय मच्छर इस तरह काटना शुरू कर देते हैं जैसे उनकी कोई दावत चल रही हो. मौसम जैसे-जैसे ठंडा होता जा रहा है वैसे-वैसे पंखे की रफ्तार भी कम होने लगी है और ऐसे में मच्छर (Mosquitoes) सीधा शरीर पर आकर चिपकने लगते हैं. यहां ऐसे कुछ प्राकृतिक लेकिन असरदार घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जो इन मच्छरों को तेजी से घर से भगा देंगे, घर में आने नहीं देंगे और कोने में छिपे मच्छरों का खात्मा भी कर देंगे. जानिए इन मच्छरों से छुटकारा पाने का तरीका. 

बालों में तेल लगाने के बाद कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, कमजोर होकर टूट सकते हैं Hair 


मच्छरों के घरेलू उपाय |  Mosquito Home Remedies

ha7jqn5o
लहसुन का रस 


लहसुन में मौजूद सल्फर और इसकी दुर्गंध मच्छरों को भगाने का काम करती है. इसके साथ ही अगर मच्छर लहसुन का रस (Garlic Juice) पी लें तो वे मर भी सकते हैं. आपको बस करना इतना है कि कुछ लहसुन की कलियों को लेकर पीस लें और पानी में उबालें. अब इस पानी को ठंडा करके किसी स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में छिड़क दें. मच्छर नजर नहीं आएंगे. 

कपूर 

मच्छर भगाने में कपूर भी कुछ कम असरदार नहीं है. इसे इस्तेमाल करने के लिए घर के खिड़की और दरवाजे बंद करके कपूर (Camphor) जला दें. आप देखेंगे कि लगभग आधे घंटे के अंदर ही सभी मच्छर गायब हो चुके हैं और रहे-सहे जमीन पर लोट रहे हैं. इसके अलावा कपूर को पानी में भी रख सकते हैं जिससे इसकी महक कमरे में फैल जाए. ध्यान रहे कि बच्चे या पालतु जानवर कपूर से दूर रहें. 

पुदीना 

हमें हरे पुदीना के पत्तों का पानी स्वादिष्ट लगता है लेकिन मच्छरों को इन पत्तों से चिढ़ होती है. इसीलिए बाजार में मिलने वाले मस्कीटो रेप्लेंट (Mosquito Repellent) में भी पुदीना डला हुआ होता है. पुदीना के पत्तों को लेकर घर के कोने-कोने में रख दें. आप पुदीने के तेल को भी यहां-वहां छिड़क सकते हैं. इससे मच्छर मर जाते हैं. 

 पौधे 

कुछ पौधों की महक मच्छरों को भगाने का काम करती है. आप अपने घर में रोजमेरी, बेजिल और पुदीने का पौधा लगा सकते हैं. इन चीजों का इस्तेमाल खाना बनाने में भी किया जा सकता है और आप घर में इन पौधों के सूखे पत्ते यहां-वहां भी रख सकते हैं. 

नींबू और लौंग 


इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको नींबू (Lemon) को 2 टुकड़ों में काटना है और उसमें लौंग की कलियां गड़ाकर रख देनी हैं. इस नींबू और लौंग की खुशबू मच्छरों को बिल्कुल नहीं सुहाती और वे इससे दूर भागते हैं. 

चीनी और यीस्ट 


चीनी, यीस्ट और पानी को मिलाकर मस्कीटो ट्रैप बनाया जा सकता है. एक प्लास्टिक की बोतल लेकर उसे आधा काटा लें. अब बोतल के नीचे वाले हिस्से में गर्म पानी में चीनी मिलाकर डालें और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसमें यीस्क छिड़क दें. बोतल के ऊपर वाले कटे हिस्से को निचले हिस्से पर उल्टा करके रख दें और बोतल का ढक्कन खुला रखना ना भूलें. मच्छर खुद-ब-खुद इस पानी में आ-आकर गिरने लगेंगे. 

Avneet Kaur के ये 5 लुक्स हैं बेहतरीन जिन्हें आप भी हर मौके पर कर सकती हैं कैरी, देखें Photos 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: