विज्ञापन

What a Shot! भारत के भविष्य का करामाती सिक्स देख दुनिया चौंकी, VIDEO

Priyansh Arya, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, 44th Match: केकेआर के खिलाफ प्रियांश आर्य जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने सुनील नरेन के ओवर में एक बेहतरीन छक्का लगाया, जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

What a Shot! भारत के भविष्य का करामाती सिक्स देख दुनिया चौंकी, VIDEO
Priyansh Arya

Priyansh Arya, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, 44th Match: आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में एक बार फिर से भारत के भविष्य कहे जाने वाले युवा स्टार प्रियांश आर्य का बल्ला जमकर चला. बारिश की वजह से मैच का परिणाम जरुर नहीं निकल पाया. मगर पंजाब के लिए पारी का आगाज करते हुए उनका बल्ला जमकर चला. मैच के दौरान उन्होंने कुल कुल 35 गेंदों का सामना किया. इस बीच 197.14 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से कई खूबसूरत चौके-छक्के देखने को मिले, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने सुनील नरेन के ओवर में जिस तरह से आगे बढ़कर छक्का लगाया. वह हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.

starsportsindia की तरफ से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेन के गेंद फेंकते ही प्रियांश एक कदम आगे निकलते हैं और देखते ही देखते गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए पहुंचा देते हैं. युवा बल्लेबाज के इस बेहतरीन शॉट को देख नरेन भी अचंभित नजर आए और बिना गेंद को देखे दोबारा अपने गेंदबाजी लाइन की तरफ चले जाते हैं.

प्रियांश आर्य का भविष्य का सुनहरा 

आईपीएल के 18वें सीजन में प्रियांश आर्य जिस खूबसूरती के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. उनके शॉट खेलने की काबिलियत को देखते हुए लोग उन्हें भारत का भविष्य करार दे रहे हैं. 

खबर लिखे जाने तक जारी सीजन में उन्होंने नौ मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 35.89 की औसत से 323 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200.62 का रहा है.

प्रियांश का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें प्रियांश के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक सात लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से लिस्ट ए की सात पारियों में 11.00 की औसत से 77 और टी20 की 27 पारियों में 34.46 की औसत से 896 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- प्रभसिमरन-प्रियांश की जोड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, गेल और राहुल का रिकॉर्ड तोड़ बनाया गजब का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: