
Celebrity Fashion: अवनीत कौर अपने फैशनेबल अंदाज और स्टाइलिश लुक्स से किसी की भी नजरें अपनी तरफ खींच सकती हैं. आखिर ऐसे ही अवनीत को ट्रेंडसेटर नहीं कहा जाता. वे कभी मोनोकिनी में नजर आती हैं तो कभी शरारा में, कभी साड़ी पहने दिखती हैं तो कभी क्रॉप-टॉप और शोर्ट्स. अवनीत (Avneet Kaur) हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं और हर आउटफिट उनपर खूब फबता है. यहां अवनीत के ऐसे ही बेस्ट लुक्स (Looks) दिए गए हैं जिन्हें आप अलग-अलग अवसरों पर पहन सकती हैं. किसी लुक को किस तरह रिक्रिएट करना है इसका आइडिया भी अवनीत से लिया जा सकता है.
केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा
अवनीत के 5 बेस्ट लुक्स | 5 Best Looks Of Avneet Kaur
किसी कैफे में खाने का प्लान हो या फिर दोस्तों के साथ डे आउट पर निकलना हो, अवनीत का यह लुक परफेक्ट है. बेज कलर के ब्रालेट और पैंट्स को अवनीत ने हेड स्कार्फ के साथ कैरी किया है. अवनीत ने ब्राउन बेल्ट से आउटफिट को कंप्लीट किया है. वहीं, बड़े सनग्लासेस के साथ लुक एक्सरसाइज करती दिखीं अवनीत.
कैजुअली कहीं जाना चाहती हैं तो अवनीत के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. टैंक टॉप पर शियर वाइट शर्ट पहने अवनीत एक्टर वरुन धवन (Varun Dhawan) के गाने गुनगुनाती दिख रही हैं. बालों को अवनीत ने खुला और वैवी रखने के साथ ही मेकअप को लाइट और सटल रखा है.
ग्लैम लुक किस तरह रखा जाए यह अवनीत से सीखा जा सकता है. वाइट स्ट्रैपी टॉप को ब्लू रिप्पड जींस और मस्टर्ड बूट्स के साथ स्टाइल किया है. बालों को अवनीत ने खुला ही रखा और एक्सेसरीज में ब्रेसलेट और ब्राउन स्लिंग बैग लिए दिख रही हैं. अवनीत का शिम्मरी मेकअप भी पूरे लुक पर चार-चांद लगा रहा है.
किसी एथनिक पार्टी, शादी या त्योहार के लिए अवनीत के इस येलो लहंगा लुक से बेहतर भला क्या होगा. वैसे भी शादियों का सीजन चल रहा है और इस दौरान लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो इस लुक से आइडिया ले लीजिए. मिरर डिजाइन वाले इस येलो लंहगे की स्ट्रैपी चोली बेक से बांधने वाली है जिसपर अपनीत ने वाइट नेट का दुपट्टा लिया है. बालों के स्ट्रेट और मेकअप को लाइट रखते हुए एक्सेसरीज में अवनीत ने चूड़ियां, चोकर और रिंग भी कैरी की है.
अगर किसी शादी में साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो अवनीत की ही तरह प्लेन लेकिन स्टाइलिश साड़ी (Saree) पहन सकती हैं. इस सिल्वर साड़ी के साथ अवनीत ने बालों को खुला रखा है. वी नेक बैक डिजाइन बेहद खूबसूरत है जिसपर स्ट्रेट बाल अच्छे लग रहे हैं. सिल्वर इयरिंग्स और शिम्मरी मेकअप से अवनीत ने अपना लुक पूरा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं