विज्ञापन

अंगूठी की रस्म या कुश्ती का अखाड़ा...दुल्हन की ताकत देख उड़े दूल्हे की फैमिली के होश, लोग बोले- पापा की परी नहीं, शेरनी हूं

शादी के बाद की रस्म में दुल्हन ने जीत के लिए दिखाई ऐसी जबरदस्त ताकत, दूल्हे को पछाड़ते हुए अंगूठी निकाली, देख मेहमानों की रोके नहीं रुकी हंसी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

अंगूठी की रस्म या कुश्ती का अखाड़ा...दुल्हन की ताकत देख उड़े दूल्हे की फैमिली के होश, लोग बोले- पापा की परी नहीं, शेरनी हूं
अंगूठी ढूंढने की रस्म में जीतने के लिए दुल्हन ने लगाई ऐसी ताकत, दूल्हे का हाल देख हक्के-बक्के रह गए लोग

Fight between bride and groom during ring finding ceremony: भारतीय शादियों में रस्मों का विशेष महत्व होता है, जिनमें से एक है 'अंगूठी ढूंढने की रस्म'. इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन दूध से भरे बर्तन में अंगूठी खोजते हैं और जो पहले ढूंढ लेता है, उसे जीत का प्रतीक माना जाता है. हाल ही में इस रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की ताकत और जोश देखकर सभी हैरान हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन ने अंगूठी ढूंढने के बाद उसे अपनी मुट्ठी में इस तरह कस लिया कि लाख कोशिशों के बावजूद दूल्हा उसे छुड़ा नहीं पाया. इस दौरान दूल्हे 'मियां' की हालत देखने लायक है. वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा अपने दोनों हाथों से पूरा जोर लगा देता है, पर दुल्हन की मुट्ठी खोल नहीं पाता है. 

यहां देखें वीडियो

शादी में दूल्हा-दुल्हन की जबरदस्त भिड़ंत (bride groom fighting video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन दूध से भरे बर्तन में अंगूठी खोजने की रस्म निभा रहे हैं. दुल्हन जीतने के लिए इतनी उत्साहित होती हैं कि दूल्हे के हाथ को पीछे धकेलते हुए, पूरी ताकत से अंगूठी खोजने लगती हैं. दूल्हा बेचारा इस मुकाबले में पीछे रह जाता है और दुल्हन अंगूठी ढूंढने में सफल होती हैं. यह दृश्य देखकर मेहमानों की हंसी नहीं रुकती और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. इस दौरान घरवाले भी लड़की की ताकत को देखकर एकबारगी दंग रह जाते हैं. फिर दूल्हे का मजाक भी उड़ाते हैं.

दूल्हे का हाल देख डर गए लोग (funny wedding video)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @soniladosoni नामक यूजर ने साझा किया है, जिसे अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अगर लड़की ऐसी है तो अरेंज मैरिज डरावनी होती है." दूसरे यूजर ने लिखा, "दूल्हे का परिवार डरा हुआ है." तीसरे यूजर ने लिखा, "भाई के साथ धोखा हुआ है." एक अन्य यूजर ने कहा, "लड़के की तरफ से मैं माफी मांगता हूं."

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: