विज्ञापन

बालों को घना बनाने के लिए इन 3 तेलों को सिर पर लगाने से बढ़ेंगे बाल, दादी का यह नुस्खा दिखाएगा कमाल का असर 

Hair Oil For Hair Growth: बालों के लिए कई तरह के तेल फायदेमंद होते हैं लेकिन हर तेल बाल बढ़ाने वाला साबित हो यह जरूरी नहीं है. ऐसे में यहां जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसके इस्तेमाल से बाल बढ़ने में मदद मिलती है.

बालों को घना बनाने के लिए इन 3 तेलों को सिर पर लगाने से बढ़ेंगे बाल, दादी का यह नुस्खा दिखाएगा कमाल का असर 
Dadi Nani Ke Nuskhe: बालों को बढ़ाने में मदद करता है यह तेल.

Hair Care: बालों का झड़ना या ना बढ़ना ऐसी दिक्कतें हैं जिनसे बहुत से लोग परेशान रहते हैं. कोशिश यही होती है कि बालों की इस तरह देखरेख की जाए कि बालों को बढ़ने और लंबा बनने में मदद मिले. ऐसे में दादी का बताया एक नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है. असल में ऐसे कई तेल (Hair Oil) हैं जो जड़ों से बालों को पोषण देते हैं और बढ़ाने में मदद करते हैं. इस नुस्खे को इंस्टाग्राम पर कैलाश वटी दादी ने शेयर किया है जो अपने अकाउंट से अलग-अलग दादी के नुस्खे शेयर करती रहती हैं. अपने ऐसे ही एक नुस्खे में दादी ने बताया है किन 3 तेलों को सिर पर लगाने पर बाल बढ़ने लगते हैं और घने (Thick Hair) हो जाते हैं. आप भी आजमा सकती हैं ये नुस्खा. 

डॉक्टर ने कहा इस होममेड मास्क को 10 बट्टा 10, बालों का रूखापन मिनटों में हो जाता है दूर इस Hair Mask से 

बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये तेल | Hair Oils For Hair Growth 

कैलाशवटी दादी का कहना है कि इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल तेल, कैस्टर ऑयल और थोड़ा सा रोजमेरी एसेंशियल ऑयल एकसाथ लेकर मिलाना है. इन तीनों तेलों का मिश्रण तेजी से बाल बढ़ाने में मदद करता है. नारियल का तेल (Coconut Oil) बालों को मॉइश्चराइज करता है, कैस्टर ऑयल हेयर फॉल कम करता है और बालों को मजबूती देता है तो वहीं रोजमेरी एसेंशियल ऑयल स्कैल्प को हेल्दी रखकर हेयर ग्रोथ बूस्ट करने में मदद करता है. इन तेलों के मिश्रण से सिर पर मालिश करने पर बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है और बाल बढ़ने लगते हैं. इस वीडियो को आप इस लिंक पर देख सकते हैं.

ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • बालों को लंबा बनाने में घर के और कुछ नुस्खे बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. प्याज के रस (Onion Oil) को बालों पर लगाने से स्कैल्प पर कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है. 
  • एलोवेरा बालों को हाइड्रेटिंग गुण देता है और लंबा बनान में असरदार है. इससे हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है. 
  • मेथी के दानों को पीसकर बालों पर लगाया जाए तो इससे बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है और बाल लंबे होने लगते हैं. मेथी बालों का झड़ना रोकने में कारगर है. 
  • बालों पर आंवले का रस या आंवले का तेल भी लगाया जा सकता है. विटामिन सी से भरपूर आंवला को बालों पर लगाने पर यह बालों को मजबूती देता है और हेयर टेक्सचर को बेहतर करने में भी फायदेमंद होता है. 
  • हफ्ते में एक बार सिर पर अंडे का हेयर मास्क भी लगाया जा सकता है. अंडे का हेयर मास्क प्रोटीन से भरपूर होता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है. इससे बाल मजबूत और मोटे होने लगते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: