
दिल्ली में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोप लगाया कि सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही
कहा- मोदी राहुल गांधी के सवालों के जवाब नहीं दे रहे
सरकार कांग्रेस से डरी हुई है इसलिए फौज लगा रखी है
युवा कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही है.
कांग्रेस की युवा इकाई ने पार्टी मुख्यालय के बाहर सभा की और फिर प्रधानमंत्री आवास की तरफ मार्च शुरू किया. वे हाथों में राफेल विमान के कटआउट लिए हुए थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार कांग्रेस से डरी हुई है इसलिए हजारों की संख्या में फौज लगा रखी है. प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. इससे लगता है कि कहीं न कहीं दाल में काला है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि राफेल सौदे में सरकारी प्रक्रियाओं की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. यह बहुत बड़ा घोटाला है और इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने श्रेष्ठता के लिए महंगा राफेल खरीदा. यदि ऐसा है तो दसॉल्ट के साथ जाने की बजाय यूरोफाइटर टाइफून के लिए बातचीत करनी चाहिए थी. क्योंकि भारतीय वायुसेना ने तो कम खर्चे के आधार पर राफेल को चुना था.’’
VIDEO : राफेल बहुत क्लियर कट केस
इस प्रदर्शन के मद्देनजर अकबर रोड पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरीकेट तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं