
योगी आदित्यनाथ ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को खत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुमित्रा महाजन को यूपी आने के लिए आमंत्रित किया
योगी बोले- सदन में बहुत प्यार मिला
उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार रहित बनाएंगे
उन्होंने आगे लिखा कि लोकसभा से उन्हें जो कुछ सीखने को मिला उससे उत्तर प्रदेश को गतिमान, भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शी बनाएंगे. सभी के सहयोग से यूपी को अग्रिम पंक्ति में लाने में सफल हो सकेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने खत में 16वीं लोकसभा में अंतिम बार बोलने का अवसर देने के लिए भी आभार व्यक्त किया. (जब सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं. आज वह लखनऊ के एक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे और अस्पताल में सुविधाओं का जायज़ा लिया. इससे पहले गुरुवार को वह लखनऊ के हज़रतगंज थाने पहुंचे थे और अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की हालत और पुलिस प्रशासन की तैयारियों को लेकर बातचीत की. परसों योगी सचिवालय पहुंचे तो वहां की गंदगी को देखकर अफसरों को निर्देश दे डाले. 45 मिनट तक सचिवालय का चक्कर लगाकर सरकारी कार्यालयों में गुटखा और पान मसाला खाने पर प्रतिबंध लगा दिया हालांकि यह प्रतिबंध पूरे उत्तर प्रदेश में पिछली समाजवादी सरकार ने ही लगा दिया था लेकिन इसे पूरी तरह लागू करवाने की ज़िम्मेदारी अब नए मुख्यमंत्री पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं