कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता सतीश लक्ष्मणराव जरकीहोली ने 'हिंदू' शब्द पर टिप्पणी कर विवादों को जन्म दे दिया है. उनका ये कहना कि हिंदू' शब्द का अर्थ अश्लील है और इस शब्द की उत्पत्ति भारत में नहीं हुई है. ये एक पर्सियन शब्द है पर विवाद शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा, " हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है? क्या ये शब्द हमारा है? ये पर्सियन शब्द है, जिसकी उत्पत्ति ईरान, ईराक, उज्बेकिस्तान, कज़ाकिस्तान में हुई है. हिंदू शब्द का भारत से क्या संबंध है? हम कैसे इसे स्वीकार कर सकते हैं? इस मुद्दे पर तर्क-वितर्क होना चाहिए."
कांग्रेस नेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. वीडियो को सत्तारूढ़ बीजेपी ने हिंदुओं का अपमान और उकसाने वाला बताया है.
"हिंदू शब्द का अर्थ जानने पर आपको शर्म आएगी. यह अश्लील है," वे वीडियो में दर्शकों से यह कहते दिख रहे हैं कि हिंदू शब्द का अर्थ जानने के लिए वो "विकिपीडिया की मदद लें". वो ये देखें कि यह शब्द कहां से आया है.
बता दें कि जारकीहोली कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, और पिछली कांग्रेस सरकार में वन मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने रविवार को बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की.
यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: अखबार पढ़ते-पढ़ते गिरा राजस्थान का कारोबारी, मौके पर मौत
-- अफ्रीका से लाए गए 2 चीतों ने कूनो नेशनल पार्क में किया अपना पहला शिकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं