विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

कर्नाटक के उडुपी में एक महिला और उसके तीन बेटों की चाकू मारकर हत्या

पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हंगामा देखकर बाहर आई थी, लेकिन संदिग्धों ने उसे धमकी दी. शवों की पहचान 46 वर्षीय हसीना और उसके 23 वर्षीय बच्चे अफगानी के रूप में की गई है. 21 साल की अयनाज और 12 साल का लड़का था.

कर्नाटक के उडुपी में एक महिला और उसके तीन बेटों की चाकू मारकर हत्या

बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी शहर में एक 12 वर्षीय लड़के सहित चार लोगों के परिवार की हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अपराध के मकसद की जांच की जा रही है और संदिग्ध अभी भी फरार हैं. हत्याओं ने उडुपी के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उडुपी में तृप्ति नगर के पास एक घर के अंदर पहले परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि 12 वर्षीय लड़का शोर सुनकर कमरे में दाखिल हुआ था और हमलावरों ने कोई सबूत न छोड़ने के लिए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.

पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हंगामा देखकर बाहर आई थी, लेकिन संदिग्धों ने उसे धमकी दी. शवों की पहचान 46 वर्षीय हसीना और उसके 23 वर्षीय बच्चे अफगानी के रूप में की गई है. 21 साल की अयनाज और 12 साल का लड़का था.

चाकू लगने से घायल हुई हसीना की सास का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उडुपी के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "चार की हत्या कर दी गई है और एक घायल है. हसीना और उसके तीन बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसकी सास को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है." उन्होंने कहा, "हमने घटनास्थल का दौरा किया है. हम जांच करेंगे और अपराधी को जल्द पकड़ने के प्रयास करेंगे."

ये भी पढ़ें:- 
दिवाली पर CM बघेल का तोहफा, कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com