विज्ञापन

रामनगर में 15 साल की दिव्यांग लड़की की हत्या, शव पर मिले बेरहमी के निशान

बताया जा रहा है कि वह हमेशा की तरह अपने घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन रविवार शाम 5 बजे के बाद वह लापता हो गई. उसके परिवार ने शुरू में सोचा कि वह रात को वापस आ जाएगी, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसके रिश्तेदारों ने तलाश शुरू कर दी. अगली सुबह यानी सोमवार को उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला.

रामनगर में 15 साल की दिव्यांग लड़की की हत्या, शव पर मिले बेरहमी के निशान
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक के रामनगर में 15 साल की दिव्यांग लड़की मृत पाई गई, जिसके बाद जनता में काफी आक्रोश है. लड़की का शव रामनगर तालुक के भद्रपुरा हक्की-पिक्की कॉलोनी के बाहरी इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को मिला. लड़की मूक-बधिर थी और उसके पिता की मौत हो चुकी थी. वह अपनी मां के साथ ही रह रही थी.

बताया जा रहा है कि वह हमेशा की तरह अपने घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन रविवार शाम 5 बजे के बाद वह लापता हो गई. उसके परिवार ने शुरू में सोचा कि वह रात को वापस आ जाएगी, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसके रिश्तेदारों ने तलाश शुरू कर दी. अगली सुबह यानी सोमवार को उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला.

लड़की के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो दर्शाते हैं कि उस पर किसी धारदार हथियार से बेरहमी से हमला किया गया था. स्थानीय लोगों ने यौन उत्पीड़न के बाद हत्या का संदेह जताया है.  स्थानीय लोगों को संदेह है कि लड़की को रेलवे ट्रैक के पास अंधेरे में घसीटा गया, उसके साथ मारपीट करके हत्या की गई. बाड़डी पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है. 

गौरतलब है कि जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो कल आने की उम्मीद है, यह पुष्टि करेगी कि हत्या से पहले बलात्कार हुआ था या यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था. पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

रामनगर एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि पीड़िता के परिवार ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न के कोई बाहरी लक्षण नहीं दिखे हैं. यदि शव परीक्षण में कोई सबूत मिलता है, तो विस्तृत जांच शुरू की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com