इंदौर लोकसभा उम्मीदवार (Indore Lok Sabha candidate) द्वारा अपना नामांकन वापस लेने और फिर भाजपा में शामिल होकर उसके घावों पर नमक छिड़कने से आहत कांग्रेस अब सत्तारूढ़ दल को "सबक सिखाने" के लिए नोटा (NOTA) पर भरोसा कर रही है. मतदाताओं के लिहाज से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी इंदौर सीट पर कांग्रेस 35 साल (1989) से जीत नहीं पाई है. हालांकि, यह पहली बार होगा जब वह यहां अपना उम्मीदवार तक नहीं उतार पाई है. भाजपा के उम्मीदवार मौजूदा सांसद शंकर लालवानी हैं. कांग्रेस ने यहां से अक्षय कांति बम को टिकट दिया था, मगर वह नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन चुनाव से पीछे हट गए और फिर पार्टी भी छोड़ दी. फिर भाजपा में चले गए.
इंदौर में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा. राज्य कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस इंदौर में अन्य किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी और लोगों से भाजपा को दंडित करने के लिए नोटा का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सज्जन वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हिंदी में कहा, "मैं इंदौर के लोगों से अपील करता हूं... हमारे कांग्रेस उम्मीदवार को कुछ लोगों ने चुरा लिया है और आपको वोट के अधिकार से वंचित कर दिया है. यदि आप उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं, तो नोटा बटन दबाएं और लोकतंत्र को बचाएं."
समाचार एजेंसी पीटीआई ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शोभा ओझा के हवाले से कहा, "इंदौर के मतदाताओं ने पिछले नगर निगम और विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी जीत दिलाई थी. इसके बावजूद, भाजपा ने बम को गलत तरीके से लालच देकर लोकतंत्र की हत्या कर दी. मतदाताओं को नोटा विकल्प चुनकर भाजपा को करारा जवाब देना चाहिए."
हालांकि, नोटा को रिकॉर्ड संख्या में वोट जाने की संभावना से सावधान भाजपा ने कांग्रेस के अभियान को "नकारात्मक रणनीति" और "लोकतंत्र पर हमला" कहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में, भाजपा पार्षद संध्या यादव को 'लोकतंत्र बचाओ समिति' (लोकतंत्र बचाओ समिति) नामक संगठन द्वारा एक ऑटो पर चिपकाए गए पोस्टर को हटाते हुए कैमरे में कैद किया गया था, जिसमें लोगों से नोटा को वोट देने के लिए कहा गया था. जबकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत दर्ज की है. संध्या यादव ने पीटीआई से कहा कि वह ऐसे पोस्टर हटाना जारी रखेंगी और मतदान के विकल्प को बढ़ावा देना लोकतंत्र के हित में नहीं है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने भी कहा कि लोगों को नोटा दबाने के लिए ''उकसाना'' लोकतंत्र में अपराध है.
सुमित्रा महाजन ने यह कहा
एक अन्य भाजपा नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन नेअंतिम समय में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापस लेने को अनुचित बताया लेकिन यह भी जोड़ा कि मतदाताओं को ही आखिरी निर्णय लेने का अधिकार है. महाजन ने कहा, "इंदौर में मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बारे में जानकर मुझे आश्चर्य हुआ... ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा था कि भाजपा को कोई इंदौर में नहीं हरा सकता. “ सुमित्रा महाजन ने कहा कि शहर के कुछ लोगों ने उन्हें यह कहने के लिए फोन किया था कि वे नोटा का चयन करेंगे क्योंकि "भाजपा ने जो किया, वह उन्हें पसंद नहीं आया तो मैंने उन्हें समझाया कि भाजपा ने इस संबंध में कुछ नहीं किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अपनी मूल विचारधारा पर कायम है और हमारे उम्मीदवार लालवानी मैदान में हैं, इसलिए उन्हें नोटा के बजाय भाजपा को वोट देना चाहिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं