उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आज छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच अयोध्या से डीएम आवास के बोर्ड के रंग परिवर्तन को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बता दें कि डीएम आवास के बोर्ड को भगवा से हरा रंग में पेंट कर दिया गया है. लोग बोर्ड के रंग बदलने से मतलब सरकार बदलने का लगा रहे हैं. हालांकि, अयोध्या प्रशासन इस पूरे प्रकरण पर कुछ नहीं बोल रहा है. दरअसल, यूपी में जब सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी थी, तब बोर्ड को भगवा रंग से पेंट कर दिया गया था. लेकिन इस पर हंगामा होने के बाद अब फिर बोर्ड को एक तरफ़ से भगवा और दूसरी तरफ़ हरे रंग से पेंट कर दिया गया है.
बता दें यह घटना तब हुई है, जब यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसको लेकर विपक्षी दल अलग-अलग तरीके के सियासे मायने लगा रहे हैं. यूपी में पांच चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. छठे चरण में जिन दस जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. इसके बाद एक और चरण का मतदान होना बाकि है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 782 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 13,166 नए मामले, कल के मुकाबले 7 फीसदी कम
ये भी देखें-गुड मॉर्निंग इंडिया: रूस का यूक्रेन पर बड़ा आरोप, कहा- भारतीय छात्रों को यूक्रेन ने जबरदस्ती रोका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं