देश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोरोना के दैनिम मामलों में कमी देखी गई है. कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 13,166 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,894,345 हो गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,235 है. पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,46,884 हो गई है. अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की जान ली है. अब तक कुल 513,226 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट जहां 98.49% हो गई है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 डोज लगाई जा चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 491 नये मामले सामने आए तथा 1 संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 491 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,368 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 233 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई. वहीं, देश में 302 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर शुक्रवार को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से सामाजिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक और धार्मिक आयोजनों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार करने को कहा.