राजस्थान के उदयपुर शहर में एक हिंदू परिवार ने तत्परता दिखाते हुए मुहर्रम जुलूस के दौरान एक ताजिये में लगी आग को बुझा दिया. जिस इलाके में यह घटना घटी, वह टेलर कन्हैया लाल की दुकान के नजदीक है. कन्हैया की करीब डेढ़ माह माह पहले दो मुस्लिम युवकों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इससे राजस्थान सहित पूरे देश में रोष और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. जानकारी के अनुसार, मोचीवाड़ा इलाके की संकरी गलियों से गुजरते हुए करीब 25 फीट ऊंचे ताजिये के ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी. ताजिये के पीछे-पीछे चल रहे मुस्लिमों की नजर इस पर नहीं पड़ी लेकिन अपने घर की दूसरी-तीसरी मंजिल से जुलूस को देख रहे स्थानीय लोगों का ध्यान इस ओर गया. गली की तीसरी-चौथी मंजिल पर रहने वाले हिन्दू परिवारों ने जैसे ही आग देखी उन्होंने ऊपर से पानी डालकर आग बुझाई. पुलिस ने बताया, आशीष चौवाड़िया, राजकुमार सोलंकी और उनके परिजनों ने बालकनी व छत से पानी डालकर आग बुझाई. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा, ‘‘इससे ना सिर्फ एक हादसा टल गया बल्कि यह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी बन गई.''
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिप्रा राजावत ने बताया कि मोचीवाड़ा की जिस गली से ताजिये गुजर रहे थे वह बहुत संकरी थी और यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि आग सबसे पीछे चल रहे 25 फीट ऊंचे ताजिये में लगी और और आगे चल रहे ताजिये के लोग नमाज अदा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ताजिये में आग के लगते ही गली के दोनों ओर से बालकनी और छतों से हिन्दुओं ने बाल्टियों से पानी डालना शुरू कर दिया जिससे आग बुझ गई. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहीं राजावत ने बताया कि आग संभवतः शार्ट सर्किट या अगरबत्ती के कारण लगी थी. उन्होंने बताया कि हिन्दुओं द्वारा आग बुझाने पर नीचे ताजिये के साथ मौजूद मुसलमानों ने उनका ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया.
* कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!
* मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली नगर निगम में हुआ 6000 करोड़ का घोटाला, CBI जांच की मांग की
* JDU वाले आए थे नीतीश को उपराष्ट्रपति बना दीजिए, आप बिहार में शासन कीजिए- सुशील मोदी का आरोप
दर्जी कन्हैया लाल हत्या मामले में NIA ने एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं