कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!

गैर गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है. अधिकांश नेता इस पर अड़े हुए हैं कि गांधी परिवार का सदस्य ही पार्टी का नेतृत्व करे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद पूर्ण सत्र में सीडब्ल्यूसी और अन्य पदों के लिए चुनाव होंगे.

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 21 अगस्त से चुनाव शुरू होंगे. राहुल गांधी इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. पार्टी नेताओं ने कई बार उनसे अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध को ना नहीं कहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और चाहते थे कि एक गैर गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाए.

गैर गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है. अधिकांश नेता इस पर अड़े हुए हैं कि गांधी परिवार का सदस्य ही पार्टी का नेतृत्व करे. 

पार्टी के लिए पद छोड़ने को तैयार था गांधी परिवार : कांग्रेस नेता

राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली यह यात्रा 7 सितंबर, 2022 से शुरू होने वाली है. 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में से होकर गुजरने वाली 3500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यात्रा करीब 150 दिनों में पूरी की जाएगी. 

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद पूर्ण सत्र में सीडब्ल्यूसी और अन्य पदों के लिए चुनाव होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर काफी समय से चर्चा है. हर बार कांग्रेस पार्टी की होने वाली बैठक से पहले अध्यक्ष पद का मामला जरूर उठता है. हालांकि, आखिरी हुई बैठक में तय हुआ था कि जब तक कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं चुन लिया जाता, तब तक सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करेंगी.
बिहार में कैसे टूटा BJP-JDU का गठबंधन, कब से आने लगी थी दरार?