विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत

रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हुई है.

भीषण सड़क हादसे में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

मुंबई:

गुरुवार अहले सुबह मुंबई-गोवा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर मुंबई-गोवा हाईवे पर मानगांव के पास ये भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. गोरेगांव थाना के मुताबिक रेपोली के पास लोटे एमआईडीसी से मुंबई जा रहा ट्रक (एमएच 43 यू 7119) और मुंबई से गुहागर जाने वाली एक इको कार (एमएच 48 बीटी 8673) सुबह आमने-सामने टकरा गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्रियों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हुई है.

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छोटा लड़का घायल है, जिसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल मानगांव भेजा गया है. हाईवे पर यातायात अब सुचारू कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: