विज्ञापन

गाड़ी का फटा टायर, बिगड़ा संतुलन और फिर... महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत 5 की मौत

इस सड़क हादसे में सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका फिलहाल सोलापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शव को भी कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गाड़ी का फटा टायर, बिगड़ा संतुलन और फिर... महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत 5 की मौत
  • महाराष्ट्र के सोलापुर-हैदराबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं
  • हादसा गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ, जिससे वाहन असंतुलित होकर सामने आए ट्रैक्टर से टकरा गया था
  • मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं जबकि सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोलापुर:

महाराष्ट्र के सोलापुर-हैदराबाद हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि ये हादसा गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ है. गाड़ी का टायर फटने के बाद वो असंतुलित होकर सामने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार मरने वाले पांच लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे में सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका अभी इलाज चल रहा है. सभी घायलों को तुरंत सोलापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस क्रूजर में सवार सभी लोग दक्षिण उले, सोलापुर के रहने वाले थे. ये सभी लोग सोलापुर से देवदर्शन के लिए नलदुर्ग जा रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com