मध्यप्रदेश के भिंड में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते पचेरा गांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार के लोगों ने कथित तौर पर तीन लोगों को दिन दहाड़े घेर कर गोली मार दी. मामला मेहगांव थाना क्षेत्र का है. पचेरा गांव में बंटी शर्मा पूर्व सरपंच और उनके पड़ोसी हाकिम सिंह त्यागी की तरफ से सरपंच पद के प्रत्याशी के समर्थन को लेकर चुनावी रंजिश चली आ रही थी. इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि पूर्व सरपंच बंटी शर्मा के समर्थकों ने रविवार की दोपहर खेत पर जा रहे हाकिम सिंह, गुल्लू और पिंकू नाम के लोगों को घेर लिया और फिर उन पर जमकर गोलियां चलाई.
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. गोली लगने बाद तीन लोगों को एंबुलेंस से उपचार के लिए मेहगांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरपंच चुनाव के दौरान सीट आरक्षित होने पर बंटी शर्मा पूर्व सरपंच ने अपने समर्थक को प्रत्याशी बनाया था. इधर हाकिम सिंह त्यागी ने भी अपने समर्थक को मैदान में उतारा था. चुनाव में बंटी शर्मा का समर्थक प्रत्याशी हार गया और हाकिम सिंह का समर्थक प्रत्याशी जीत गया था. बताया जा रहा है कि बंटी जब सरपंच हुआ करते थे, तो उन्होंने गांव में कुछ विकास कार्यों के काम स्वीकृत कराए थे. गांव में विकास कार्य और चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं