मुंबई के बांद्रा पश्चिम के शास्त्री नगर में बुधवार रात एक रिहायशी इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से ये जानकारी दी गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, बुधवार रात मुंबई के बांद्रा पश्चिम के शास्त्री नगर में जी+2 संरचना के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बीएमसी ने ट्वीट कर लिखा कि "शास्त्री नगर में G+2 हाउस ढहने से एक व्यक्ति की दुर्भाग्य से मृत्यु हो गई है. हमारे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं. 16 लोगों को मामूली चोटों के साथ भर्ती कराया गया था. अन्य के घायल होने की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, बचाव अभियान अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- तलाकशुदा बहन की कठिनाइयों को भाई चुपचुप नहीं देख सकता: अदालत
A G+2 structure has collapsed at Shastri Nagar, Bandra West. Few people have been shifted to hospital. 3-4 suspected to be trapped in debris. Rescue operations are underway. The exact numbers awaited from hospital #MyBMCUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 8, 2022
बीएमसी ने इससे पहले कम से कम तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई थी. बीएमसी ने अपने पहले ट्वीट में कहा था कि "शास्त्री नगर, बांद्रा पश्चिम में एक जी + 2 संरचना गिर गई है. कुछ लोगों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. 3-4 मलबे में फंसे होने का संदेह है. बचाव अभियान जारी है. अस्पताल से सटीक संख्या की प्रतीक्षा की जा रही है.
VIDEO: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने कहा- लॉरेंस बिश्नोई ही है मास्टरमाइंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं