पंजाब के गायक सिद्धू मूसे वाला (Singer Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से गैंगस्टरों से फिरौती के लिए सिद्धू को लगातार फोन आ रहे थे. कई गैंगस्टरों ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी थी. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) भी शामिल था, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं पुलिस ने कहा है कि हमले के वक्त वो अपने बेटे की गाड़ी के पीछे ही थे.
28 वर्षीय गायक के पिता ने बताया, "धमकियों के कारण ही बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी गई थी. लेकिन रविवार को सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ दूसरी गाड़ी में निकल गया, साथ ही अपने सुरक्षाकर्मियों को भी छोड़ गया. बाद में मैं दोनों गनमैन को लेकर उसके पीछे गया था. लेकिन जब तक मैं मौके पर पहुंचा तब तक अपराधियों ने मेरे बेटे और उसके दो साथी को गोली मार दी थी."
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "एक SUV और एक सेडान सड़क पर इंतज़ार कर रहे थे. सभी के अंदर चार हथियारबंद लोग थे. मूसवाला की गाड़ी जैसे ही उनके करीब पहुंची, उन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. कुछ ही मिनटों बाद वे लोग वहां से फरार हो गए. मैंने चिल्लाना शुरू किया और लोग इकट्ठा हो गए. मैं अपने बेटे और उसके दोस्तों को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई."
पंजाब पुलिस ने सिद्धू के पिता के बयान पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पंजाब सरकार ने हालिया सिक्योरिटी रिव्यू में मूसेवाला को दिए चार सशस्त्र सुरक्षा गार्ड में से दो को वापस ले लिया था. इसकी वजह से अब एक बड़ा राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है, विपक्षी दलों ने भगवंत मान सरकार पर वीआईपी लोगों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
वहीं पंजाब पुलिस ने कहा कि यह हमला किसी गैंगवार के कारण हुआ लग रहा है. पंजाब पुलिस के प्रमुख वीके भावरा ने कहा, "इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है. गिरोह के सदस्य ने कनाडा से इसकी जिम्मेदारी ली है." उन्होंने कहा कि पिछले साल विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या के मामले में मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम सामने आया था. यह हत्या मिड्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में हुई लग रही है. पंजाब पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है.
मूसेवाला हत्या : विपक्ष के निशाने पर AAP; कांग्रेस ने घटना को ‘‘राजनीतिक हत्या'' बताया
मूसेवाला मर्डर : फायरिंग से सड़क पर बिखरे पड़े थे शीशे, दीवारों में हुए छेद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं