विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

जम्‍मू-कश्‍मीर : कभी विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) था, बन गया आतंकी, मुठभेड़ में मारा गया

जम्‍मू-कश्‍मीर : कभी विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) था, बन गया आतंकी, मुठभेड़ में मारा गया
मारे गए आतंकी की पहचान रकीब बशीर के रूप में हुई है
पुलवामा: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक ऐसा आतंकी मारा गया है, जो पहले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हुआ करता था।

सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्‍मीर के गुंदीपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्‍त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। गांव की घेराबंदी के बाद जब सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी उस घर के पास पहुंचे, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, तो उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला भी किया। हालांकि इस हमले में कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ।

जहां एक आतंकवादी मारा गया वहीं अधिकारियों को शक है कि दूसरा आतंकी भागने में कामयाब हो गया।
 

मारे गए आतंकी की पहचान रकीब बशीर के रूप में हुई है, जो पहले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हुआ करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बशीर ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ने से पहले कुछ समय तक पुलिस में काम किया था।

घटना उस वक्‍त हुई है जब श्रीनगर में एक अन्‍य पुलिस अधिकारी एके-47 राइफल लेकर पुलिसफोर्स छोड़कर भाग गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रैनावारी पुलिस थाने में तैनात रियाज अहमद के किसी आतंकी संगठन में शामिल होने की आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com