विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

TRAI का दावा, 'देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116.6 करोड़'; एयरटेल, जियो के उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी

ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च और फरवरी के बीच शहरी टेलीफोन ग्राहक 64.77 करोड़ से घटकर 64.71 करोड़ रह गए.

TRAI का दावा, 'देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या  116.6 करोड़'; एयरटेल, जियो के उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 114.2 करोड़ हो गई
नई दिल्ली:

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बेहतर प्रदर्शन के चलते मार्च, 2022 में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस दौरान भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने मोबाइल फोन के साथ ही फिक्स्ड लाइन सेवा खंड में नए ग्राहक जोड़े. ट्राई की ग्राहक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च, 2022 के अंत में बढ़कर 1,16.69 करोड़ हो गई, जो फरवरी, 2022 के अंत में 116.60 करोड़ थी.''

ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च और फरवरी के बीच शहरी टेलीफोन ग्राहक 64.77 करोड़ से घटकर 64.71 करोड़ रह गए, जबकि इस दौरान ग्रामीण ग्राहक 51.82 करोड़ से बढ़कर 51.98 करोड़ हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 114.2 करोड़ हो गई, जो फरवरी में 114.15 करोड़ थी. समीक्षाधीन माह में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.

मार्च में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या शुद्ध रूप से 22.55 लाख बढ़ी, जबकि जियो के लिए यह आंकड़ा 12.6 लाख था. इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने शुद्ध रूप से 28.18 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खो दिया. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल ने क्रमशः 1.27 लाख और 3,101 मोबाइल ग्राहक खो दिए. 

ये भी पढ़ें- 

Video : ताजमहल के सर्वे की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com