
एक ओर देश में जहां जेसीबी गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रही है, वहीं तेलंगाना में इसी जेसीबी का इस्तेमाल कुछ अनोखे अंदाज में हुआ. दरअसल, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ता हैदराबाद में अपनी पार्टी के नेता डॉ एरोला श्रीनिवास ( Dr Errolla Srinivas) के जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए एक जेसीबी मंगाए थे. जेसीबी के जरिए प्रशंसकों और समर्थकों ने गुलाब की पंखुड़ियों की एक विशाल माला भेंट की .
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग ढोल बजा रहे हैं. वहीं एक जेसीबी पर एक बड़ी सी माला टंगी हुई है. इस दौरान वहां कुछ लोगों की भीड़ भी मौजूद है.
Birthday celebration of aspiring MLA from ruling #TRS.. big pandal, drone cameras, firecrackers, music blaring from #Loudspeakers, dancing troupe, #JCBs to carry massive garlands for birthday boy, entire neighborhood curiously watching #SeeingIsBelieving #ItCanHappenOnlyInIndia pic.twitter.com/RG0Y6VNxma
— Uma Sudhir (@umasudhir) May 5, 2022
पेशे से एक डॉक्टर और पार्टी के नेता डॉ एरोला श्रीनिवास के सड़कों पर कई बैनर-पोस्टर देखे गए. ढोल के थाप और आतिशबाजी के बीच विधायक के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारियां की थीं.
इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके लिए नारेबाजी करते देखे गए. जबकि जश्न के क्षणों को रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन कैमरा भी वहां मौजूद था. बता दें कि डॉ श्रीनिवास ने पिछले साल दिसंबर में TSMSIDC के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
ये भी पढ़ें-
Russia से India ने की 'भारी छूट' की मांग, सस्ते तेल की राह में भी हैं कई मुश्किलें...
क्या Covovax 12 साल से ऊपर के उम्र के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध है? अदार पूनावाला ने दिया जवाब
सेना को जल्द मिलेगी नई बुलेटप्रूफ जैकेट, आतंकियों के हाथ लगे अमेरिकी बुलेट्स का करेगी सामना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं