देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इससे बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का काम तेजी पर है. इस बीच, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India ) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बुधवार को ये स्पष्ट किया है कि कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्स वैक्सीन (Covovax) 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है. पूनावाला ने ट्वीट किया, "आप में से बहुतों ने पूछा है कि क्या कोवोवैक्स वयस्कों के लिए उपलब्ध है. इसका उत्तर हां है. यह 12 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है."
A lot of you have asked if Covovax is available for adults. The answer is yes, it is available for everyone above the age of 12.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) May 4, 2022
हाल ही में पूनावाला ने ट्विटर पर बताया था कि कोवोवैक्स अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया, Covovax (Novavax) अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है. यह भारत में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत है. यह हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
बता दें कि पिछले हफ्ते एनटीएजीआई ( Technical Advisory Group on Immunisation) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स (COVID-19 vaccine) को 12-17 आयु वर्ग के लिए मंजूरी दी थी. इस बीच, कई Twitter पर कई लोगों ने शिकायत की थी कि CoWIN ऐप पर 18 साल के ज्यादा उम्र के लोगों के लिए Covovax का विकल्प उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं