विज्ञापन

स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया CM केजरीवाल के घर उन पर हमले के दौरान क्या-क्या हुआ, जानें पूरा घटनाक्रम

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के घर पर बिभव कुमार ने उन्‍हें जमकर पीटा. इस दौरान वह लगातार मदद के लिए लगातार चिल्‍लाती रहीं, लेकिन इसके बावजूद बिभव कुमार नहीं रुका.

स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया CM केजरीवाल के घर उन पर हमले के दौरान क्या-क्या हुआ, जानें पूरा घटनाक्रम
स्‍वाति मालीवाल ने मारपीट से जुड़े घटनाक्रम को विस्‍तार से बताया है.
नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही दावा किया है कि सीएम आवास के दौरे के दौरान उन पर हमला किया गया. मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने उन्हें थप्‍पड़ मारे, लातें मारीं और उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया. उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा कि मैं सेंटर टेबल पर अपना सिर मारते हुए लगातार मदद के लिए चिल्लाती रहीं, बावजूद इसके कुमार नहीं रुका. 

हम आपको सोमवार सुबह हुई इस घटना के बारे में क्रमवार बता रहे हैं, जैसा एफआईआर में आरोप लगाया गया है : 

  • स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके कैंप ऑफिस गई थीं.  
  • उन्होंने ऑफिस जाने के बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. 
  • स्वाति मालीवाल का कहना है कि वह घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गई, जैसा पिछले सालों से हमेशा से करती आई हैं. बिभव कुमार वहां मौजूद नहीं था. 
  • मालीवाल ने बताया कि मैं घर के अंदर दाखिल हुई और वहां मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया कि वे सीएम को उनके बारे में बताएं. 
  • उन्‍हें बताया गया कि वह घर में मौजूद हैं और उन्‍हें ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा गया. वह इंतजार कर रही थीं. 
  • एक स्टाफ ने आकर बताया कि सीएम मिलने आ रहे हैं और इसके बाद ही सीएम के पीएस बिभव कुमार कमरे में घुस आए. स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह बिना उकसावे के उन पर चिल्लाने लगा और गालियां देने लगा. 
  • उन्‍होंने बताया कि अचानक हमले से वह स्तब्ध रह गईं और उन्‍हें रुकने के लिए कहा. उन्होंने उससे केजरीवाल को बुलाने का भी आग्रह किया. 
  • उन्‍होंने कहा कि मैंने उससे कहा कि इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें. उसने कहा, ''तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी?" 
  • मालीवाल का आरोप है कि उसने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और "मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारे." उन्‍होंने कहा कि इस दौरान मैं चिल्‍लाती रही. 
  • उन्‍होंने कहा कि मैं सदमे में थीं और बचाव के लिए उसे धकेलने की कोशिश की.  
  • मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वह मुझ पर झपटा, उसने मेरी शर्ट को ऊपर खींचा. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई.  
  • आप नेता का दावा है कि फर्श पर गिरने से पहले उन्होंने सेंटर टेबल पर अपना सिर मारा और मदद के लिए चिल्‍लाती रहीं. 
  • स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार ने छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्‍से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया.  
  • उन्‍होंने कहा कि वह अत्यधिक दर्द में थीं और उससे रुकने के लिए कहती रहीं.  
  • मालीवाल ने कहा कि मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे जानें दें क्‍योंकि मैं बेहद दर्द में हूं. हालांकि उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया. 
  • उन्‍होंने कहा कि मैं कोशिश कर रही थी कि किसी तरह से बाहर निकल जाऊं. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई. हमले के दौरान मेरा चश्मा भी नीचे गिर गया था. 
  • मालीवाल ने कहा कि वह हमले के कारण भयानक सदमे की स्थिति में थी. उन्होंने अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 को फोन किया और घटना की सूचना दी. 
  • उन्‍होंने दावा किया कि बिभव कुमार धमकी दी और कहा, "कर ले जो तुझे जो करना है, तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी,  ऐसी जगह गाड़ देंगे किसी को भी पता नहीं चलेगा."
  • फिर जब उसे एहसास हुआ कि मैं 112 नंबर पर हूं, तो वह कमरे से बाहर चला गया. 
  • मालीवाल ने आरोप लगाया कि उसने उन्‍हें तुरंत जाने के लिए कहा, लेकिन मालीवाल ने जिद की कि वह तब तक नहीं जाएगी जब तक कि पुलिस टीम वहां नहीं पहुंच जाती है. 
  • मालीवाल को जबरन आवास से बाहर निकाल दिया गया. वह कहती हैं कि वह कुछ देर के लिए वह फर्श पर बैठी रहीं क्योंकि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. 
  • पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन मालीवाल तब तक वहां से जा चुकी थीं. 
  • 4 दिन के बाद मालीवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई और जल्‍द कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया. 

ये भी पढ़ें :

* "पॉलिटिकल हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं" : VIDEO सामने आने पर बोलीं मालीवाल
* बेशर्मी की हद... स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल से साधी चुप्पी तो बरसीं निर्मला सीतारमण
* "7-8 थप्पड़ मारे, गालियां दी...मदद के लिए चिल्लाती रही": स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया CM केजरीवाल के घर उन पर हमले के दौरान क्या-क्या हुआ, जानें पूरा घटनाक्रम
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com