विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2022

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े

मुख्यमंत्री कारकेड में सवार नहीं थे. सोमवार को मुख्यमंत्री सुखार को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए गया जाएंगे. आज उससे पहले उनका कारकेड गया जा रहा था.

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
पटना के गौरीचक में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव किया गया.
पटना:

पटना के गौरीचक धनरूआ के नजदीक आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला कर दिया. पहले से ही हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस काफिले में शामिल नहीं थे.

जानकारी के मुताबिक धनरूआ में एक युवक का शव मिलने से लोग आक्रोशित थे और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री का कारकेड उस रास्ते से गया के लिए जा रहा था. मुख्यमंत्री कारकेड में सवार नहीं थे. सोमवार को मुख्यमंत्री सुखार को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए गया जाएंगे. आज उससे पहले उनका कारकेड गया जा रहा था.

घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों को मौके के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी का एक युवक काफी दिनों से लापता था. रविवार को युवक का शव मिला. इसके बाद परिजन सोहगी मोड़ मेन रोड पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी सीएम का कारकेड गुजरने के समय ये घटना हुई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रिया चक्रवर्ती, भारती और उनके पति को नोटिस
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Next Article
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com