पटना के गौरीचक धनरूआ के नजदीक आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला कर दिया. पहले से ही हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस काफिले में शामिल नहीं थे.
जानकारी के मुताबिक धनरूआ में एक युवक का शव मिलने से लोग आक्रोशित थे और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री का कारकेड उस रास्ते से गया के लिए जा रहा था. मुख्यमंत्री कारकेड में सवार नहीं थे. सोमवार को मुख्यमंत्री सुखार को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए गया जाएंगे. आज उससे पहले उनका कारकेड गया जा रहा था.
ये दृश्य पटना के पास गौरीचक का हैं जब मुख्य मंत्री @NitishKumar के सोमवार के गया दौरे के लिए उनके गाड़ियों के क़ाफ़िला पर लोगों ने aise पत्थरबाज़ी की@ndtvindia pic.twitter.com/k4UuEwXDJD
— manish (@manishndtv) August 21, 2022
घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों को मौके के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी का एक युवक काफी दिनों से लापता था. रविवार को युवक का शव मिला. इसके बाद परिजन सोहगी मोड़ मेन रोड पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी सीएम का कारकेड गुजरने के समय ये घटना हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं