विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

''केरल नेतृत्‍व की सुनिए'' : एक बैठक को लेकर सोनिया गांधी का शशि थरूर को सख्‍त संदेश

दरअसल, 6 से 10 अप्रैल तक होने वाली माकपा की राष्‍ट्रीय सेमिनार में शशि थरूर, केवी थॉमस और मणिशंकर अय्यर का आमंत्रित किया गया है. केरल कांग्रेस ने अपने किसी भी सदस्‍य के माकपा की बैठक में भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है.

''केरल नेतृत्‍व की सुनिए'' : एक बैठक को लेकर सोनिया गांधी का शशि थरूर को सख्‍त संदेश
अगले माह होने वाली माकपा की राष्‍ट्रीय सेमिनार में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी आमंत्रित किया गया है
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस के असंतुष्‍टों के ग्रुप यानी G-23 की बैठक में हिस्‍सा लेने के कुछ ही दिन बाद पार्टी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का सख्‍त संदेश मिला है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया ने शशि थरूर से स्‍पष्‍ट लहजे में कहा है कि अगले महीने की वाम दलों की सेमिनार में शामिल होकर वे पार्टी की केरल इकाई की अवहेना नहीं करें. सोनिया का थरूर को संदेश है-केरल पार्टी नेतृत्‍व की सुनिए. दरअसल, 6 से 10 अप्रैल तक होने वाली माकपा की राष्‍ट्रीय सेमिनार में शशि थरूर, केवी थॉमस और मणिशंकर अय्यर का आमंत्रित किया गया है. केरल कांग्रेस ने अपने किसी भी सदस्‍य के माकपा की बैठक में भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है. 

सूत्रों ने बताया कि जब केरल के कांग्रेस नेता दिल्‍ली में पार्टी के संसदीय कार्यालय में सोनिया से मिले तो कुछ सदस्‍यों  ने अपने सहयोगियों के माकपा के कार्यक्रम में शामिल होने की 'शर्मिंदगी' को लेकर चिंता जताई. सूत्रों के मुताबिक,  सोनिया ने सख्‍त लहजे में कहा कि जिन भी नेताओं को वाम दलों के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, उन्‍हें केरल राज्‍य कांग्रेस के फैसले का पालन करना चाहिए.  इस बीच, माकपा की बैठक में भाग लेने को लेकर थरूर ने एक बयान जारी किया है. 

647e1drg

Add image caption here

थरूर पिछले सप्‍ताह, कांग्रेस के असंतुष्‍ट धड़े या जी-23 की बैठक में शामिल होकर, अपनेअसंतुष्‍ट रुख का इजहार कर चुके हैं. 23 असंतुष्‍ट नेताओं के इस ग्रुप ने दो वर्ष पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी संगठन में आमूलचूल बदलाव और विजिवल और फुलटाइम लीडरशिप को लेकर आवाज बुलंद की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने भी इस पत्र पर हस्‍ताक्षर किए थेलेकिन अब तक उन्‍होंने इस 'मामले' से खुद का दूर रखा था. इसे अब तक गांधी परिवार के प्रति उनकी निष्‍ठा के तौर पर देखा जा रहा था. बहरहाल, बुधवार को वे उस बैठक में शामिल हुए जो कि कांग्रेस की हाल की विधानसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन को लेकर जी-23 ग्रुप की ओर से गुलाम नबी आजाद के निवास पर बुलाई गई थी. पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद G-23 या पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं का यह ग्रुप संगठनात्‍मक बदलाव की मांग कर रहा है.तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने हाल में पीएम नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की थी. उन्‍होंने कहा था कि पीएम मोदी में जबर्दस्‍त जोश है और उनकी वजह से बीजेपी यूपी इलेक्‍शन जीती. 

- ये भी पढ़ें -

* 'ऑस्ट्रेलिया से भारत लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियों का PM मोदी ने किया अवलोकन, देखें PHOTOS
* "आप ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन समेत इन नामों को मिली जगह
* "भारत में पिछले 24 घंटे में 1,549 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी कम

AAP के 5 राज्‍यसभा प्रत्‍याशी तय, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित इन नामों की घोषणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com