विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

कांग्रेस के 'असंतुष्‍ट नेताओं' की बैठक से पहले शशि थरूर ने किया 'गलतियों' वाला ट्वीट, यूं कहीं अपनी बात..

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद G-23 या पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं का ग्रुप संगठनात्‍मक बदलाव की मांग को लेकर फिर सक्रिय हो गया है.

कांग्रेस के 'असंतुष्‍ट नेताओं' की बैठक से पहले शशि थरूर ने किया 'गलतियों' वाला ट्वीट, यूं कहीं अपनी बात..
कांग्रेस के जी-23 के नेताओं को अब शशि थरूर का भी साथ मिल गया है.
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के 'असंतुष्‍ट नेताओं' की बैठक से पहले शशि थरूर ने किया 'गलतियों' वाला ट्वीट, यूं कहीं कही अपनी बात पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद G-23 या पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं का ग्रुप संगठनात्‍मक बदलाव की मांग को लेकर फिर सक्रिय हो गया है. पार्टी में संगठनात्‍मक बदलाव की मांग कर रहे इस ग्रुप की गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हो रही है. इस ग्रुप के नेताओं को अब शशि थरूर का भी साथ मिला है. मामले को लेकर अब तक 'न्‍यूट्रल' रुख अपनाते दिखने वाले थरूर ने लगता है कि अब इस मामले में अपनी राय बना ली है. बैठक के पहले थरूर ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. मैं अब कुछ और (गलतियां) करने के बारे में सोच रहा हूं. '

बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में कपिल सिब्‍बल, शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपेंदर हुड्डा, राजिंदर कौर भट्टल, अखिलेश प्रताप सिंह, पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, पीजे कुरियन, मणिशंकर अय्यर, कुलदीप शर्मा और राज बब्‍बर शामिल हैं. G-23 के कुछ नेताओं ने पांच राज्यों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तरांचल, गोवा और मणिपुर में परिणाम के दिन मुलाकात की थी. सूत्रों ने बताया कि पहले यह बैठक कपिल सिब्‍बल के घर में आयोजित की गई थी लेकिन उनके (सिब्‍बल के )गांधी परिवार के खिलाफ 'खुले हमले' को लेकर कई नेताओं के असहज होने के चलते इस बैठक का स्‍थान बदला गया.

सिब्‍बल ने हाल ही में कहा था कि समय आ गया था कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए. इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा था कि वह ‘घर की कांग्रेस' नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस' चाहते हैं.सिब्‍बल का यह बयान हार के कारणों की समीक्षा के लिए  रविवार की कांग्रेस कार्यसमिति के बाद आया था. सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक पार्टी की ओर से सोनिया गांधी के नेतृत्‍व के प्रति आस्‍था जताने और उन्‍हें संगठनात्‍मक बदलाव के लिए इजाजत देने के साथ समाप्‍त हुई थी.  कांग्रेस के कई नेताओं ने गांधी परिवार के संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा था.

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com