विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर युवक को स्टेटस लगाना पड़ा भारी, दोस्तों ने कर दी पिटाई, 3 गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.  

नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर युवक को स्टेटस लगाना पड़ा भारी, दोस्तों ने कर दी पिटाई, 3 गिरफ्तार
पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
सोलापुर:

नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर युवक को स्टेटस लगाना भारी पड़ गया. युवक को उसके दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना सोलापुर की है. पीड़ित युवक नरेंद्र श्रीराम के मुताबिक, अपने स्टेटस पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर उसके ही दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी. नरेंद्र ने वसीम पठान, निसार सैयद, अल्ताफ शेख, नोहिद समेत पांच से छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. 

नरेंद्र का दावा है कि दोस्तों के विरोध करने पर उसने माफी मांग ली थी और उसके बड़ों ने भी बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया था. लेकिन उसके बाद भी दोस्तों ने लोगों को उकसाया और 50 के करीब लोगों के साथ उसकी तलाश में घर पर आ धमके. वहां नरेंद्र नहीं मिला तो आरोपियों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर उसका फोटो डालकर पकड़कर लाकर की अपील भी की. 

हैरानी की बात है कि पुलिस के समझाने के बाद भी युवकों ने भीड़ जमाकर नरेंद्र की पिटाई कर दी. स्थानीय पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-

'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में आदित्य ठाकरे
"पुलिस हमारे सांसदों-कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकी हों : अधीर रंजन
Presidential Polls: ममता बनर्जी ने बैठक में शरद पवार के अलावा सुझाए इन दो नेताओं के नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: