
सोलापुर:
महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में एक कारखाने में भीषण आग लग गई है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लगी. प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि आग में एक 6 महीने का बच्चा भी फंसा हुआ था. दमकलकर्मियों ने अब तक तीन लोगों को गंभीर हालत में आग से बचाया है. अभी तक फैक्ट्री में 5-6 लोग फंसे हुए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं